अंगद को फंसाकर वृंदा की सगाई तुड़वाएगी तुलसी, मिहिर-तुलसी की मदद को आई पार्वती
KSBKBT 2 Update: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी इस समय वृंदा और अंगद के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां वृंदा को पानी पिलाकर अंगद ने खुद के लिए बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। तुलसी को जब पता चलता है कि लोग वृंदा के घर के बाहर क्यों हंगामा मचा रहे हैं, तो अंगद अपनी माॅं को सारा सच बता देता है। इसके बाद, वृंदा का मंगेतर सुहास शादी तोड़ने की बात करता है और वृंदा के परिवार से दहेज की मांग भी करता है। इसी उठा-पटक के बीच, कहानी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है, जो शो की दिशा बदल देगा।
आने वाले एपिसोड्स में, वृंदा की मदद करने के चक्कर में अंगद बुरा फंस जाएगा। सुहास अब वृंदा से शादी करने के लिए सीधे अंगद से ही रुपए की मांग करेगा, जिससे अंगद को सदमा लगेगा। दूसरी तरफ, रणविजय इस स्थिति से खुश है और वह अपनी जीत का जश्न मनाने वाला है। उसे लगेगा कि अब वह अंगद की मदद से रातो-रात अमर हो जाएगा।
घर में चल रहे इस ड्रामा के बीच, परी एक और चाल चलने वाली है ताकि वह रणविजय से शादी कर सके। वह रणविजय के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेगी। तुलसी बार-बार मिहिर को परी और रणविजय की शादी न करने के लिए कहेगी। परी की वजह से मिहिर और तुलसी के बीच एक बार फिर बड़ा झगड़ा होने वाला है, जिससे उनके रिश्ते में तनाव बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव नहीं पत्नी बनेंगी विधायक! RJD ने छपरा विधानसभा सीट से बनाया उम्मीदवार
जल्द ही मिहिर और तुलसी के घर शांति निकेतन में ‘कहानी घर घर की’ की पार्वती (Parvati) की एंट्री होने वाली है। पार्वती को आते ही पता चल जाएगा कि मिहिर और तुलसी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में, पार्वती न केवल उनके घर के झगड़ों में हस्तक्षेप करेंगी बल्कि मिहिर और तुलसी का झगड़ा खत्म करवाकर दोनों के बीच सुलह भी करवाएंगी, जिससे घर में फिर से शांति लौटेगी।
पार्वती और उनके पति ओम (Om) शांति निकेतन पहुंचकर ‘कहानी घर घर की’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। इस दौरान मिहिर और तुलसी का पूरा परिवार भी उनके साथ मिलकर खूब धमाल मचाएगा। मिहिर और तुलसी, पार्वती और ओम के साथ मिलकर धनतेरस भी सेलिब्रेट करेंगे और सालों बाद ये दोनों आइकॉनिक कपल दिवाली के मौके पर साथ नजर आएंगे। जश्न के खत्म होते-होते, वृंदा और सुहास की सगाई टूट जाएगी। सगाई टूटते ही तुलसी, वृंदा का हाथ अंगद के लिए मांगने पहुंच जाएगी, ताकि वह अपने घर से नॉयना को बाहर कर सके।