क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो की कहानी में जहां एक तरफ परिधि अपने झूठ और चालाकियों से पूरे घर को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अंगद और वृंदा के बीच प्यार की नई शुरुआत होने वाली है। हालांकि, अबतक आपने देखा होगा कि परिधि गहनों की चोरी करती है और ये बात मिहिर और तुलसी को पता चल जाती है, जिससे दोनों हैरान रह जाते हैं।
शो में दिखाया जा रहा है कि परिधि चोरी करने की बात मान तो लेती है, लेकिन यह स्वीकार नहीं करती कि उसने गहने अपने एक्स को दिए हैं। परिधि कहती है कि उसका नोटों से भरा सूटकेस खो गया है, जिसकी वजह से वह अपनी मर्जी से खर्च भी नहीं कर पा रही है। इस बीच, तुलसी अपनी समधन से माफी मांगती नजर आती है, लेकिन परिधि चालाकी से अपनी सास को बेवकूफ बनाती रहती है।
दूसरी ओर, गायत्री एक बार फिर से तुलसी को घेरती है। गायत्री कहती है कि अंगद और वृंदा सिर्फ दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनकी दोस्ती कभी भी प्यार में बदल सकती है। इसी दौरान गायत्री मंदिरा का नाम लेती है, जिससे तुलसी का दिल टूट जाता है। तुलसी को एहसास होता है कि मिहिर की एक्स का जिक्र आज भी उनके रिश्ते को कमजोर कर रहा है। नोयोना की वजह से तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार गहराने वाली है, लेकिन सही समय पर मिहिर नोयोना से दूरी बना लेगा।
ये भी पढ़ें- बप्पा के रंग में रंगे बॉलीवुड सेलेब्स, सोहा अली खान से शरवरी तक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी शुभकामनाएं
शो में रोमांस का तड़का तब लगेगा जब अंगद और वृंदा मुंबई की बारिश में फंस जाएंगे। इस दौरान अंगद वृंदा की जान बचाएगा, और यही पल दोनों के बीच प्यार की नींव रखेगा। दर्शकों के लिए यह ट्रैक काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे गहराई पकड़ने लगेगा। वहीं, कार्तिक भी बारिश में मुन्नी के साथ फंस जाएगा। इस दौरान तुलसी को पता चलेगा कि उसका बेटा घर की नौकरानी से प्यार करता है। यह सच्चाई पूरे परिवार में हंगामा मचाने वाली है।