(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik News In Hindi: सिडको इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक साढ़े सत्रह वर्षीय छात्रा ने एकतरफा प्यार और बदनामी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में 3 संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को अंबड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गणेश माणिक भांगरे (20) और अक्षय मदन बरठे (21, दोनों रामटेकडी झोपड़पट्टी, तपोवन) के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी अतिय राजकुमार वैद्य फिलहाल फरार है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, जब पीड़ित छात्रा कॉलेज में पढ़ रही थी, तभी से संदिग्ध भांगरे उससे एकतरफा प्यार करता था। 28 फरवरी से वह और वरठे पीड़िता का पीछा कर रहे थे और उसे जबरन भांगरे से प्रेम संबंध रखने के लिए बात करने को मजबूर कर रहे थे।
इसी दौरान, उसका रिश्तेदार वैद्य भी उनके साथ मिल गया, वैद्य ने पीड़िता का इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड ले लिया और उसके आईडी से अक्षय वरठे के इंस्टाग्राम आईडी पर नकली फोटो भेजे, जिसमें यह दिखाया गया कि वे दोनों रिश्ते में हैं। इससे भांगरे भड़क गया और उसने लड़की को गालियों दीं, जिससे वह और भी निराश हो गई। आत्महत्या से पहले, पीड़ित छात्रा ने अपने माता-पिता को इन तीनों के बारे में जानकारी दी थी।
इसी बीच, आई-सीउ नामक संस्था द्वारा ‘काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) के सहयोग से किए गए एक सर्वेक्षण से पता बला है कि देश में उच्च माध्यमिक स्तर के छात्र भारी तनाव में जी रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- भाजपा के पूर्व नगरसेवक पर लगा हमले का आरोप, ठाकरे गुट ने दी खुलेआम धमकी
इस सर्वेक्षण के अनुसार, 2019 से 2023 के बीच 491 छात्रों ने आत्महत्या की है। सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि शैक्षणिक तनाव, करियर मार्गदर्शन की कमी, नींद की समस्या और नकारात्मक विचार जैसी चीजें स्कूली छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा डाल रही है।