बॉलीवुड सेलेब्स गणेश चतुर्थी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Celebs Ganesh Chaturthi wishes 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है और लोग श्रद्धा से बप्पा का अपने घरों में स्वागत कर रहे हैं। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड सितारे भी इस पावन पर्व को उत्साह और भक्ति के साथ मना रहे हैं। हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और बप्पा का आशीर्वाद मांगा।
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणपति की एक सुंदर तस्वीर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “बप्पा के आशीर्वाद से हर उत्सव खुशियों से भर जाता है। सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।” करीना का यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! सभी को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।”
युवा अभिनेत्री शरवरी ने अपने घर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें पारंपरिक मराठी अंदाज में ढोल बजते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पूरे उत्साह के साथ गणपति बप्पा के आगमन का स्वागत करते लोग नजर आ रहे हैं।
सिंगर विशाल ददलानी ने भी इस शुभ अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मोरया’ लिखी हुई एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं।”
अभिनेता कुणाल खेमू और उनकी पत्नी सोहा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की। इस तस्वीर से साफ झलक रहा है कि उन्होंने अपने घर में गणपति की स्थापना की है। दोनों ने मिलकर लिखा, “गणपति बप्पा मोरया।”
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: अभिरा की गिरफ्तारी से मचा बवाल, अरमान के सामने आया बड़ा सच
वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक पुराना वीडियो साझा करते हुए अपने फैंस को बप्पा का आशीर्वाद दिया। उन्होंने लिखा, “घर इस बार तुम्हारे बिना अधूरा लग रहा है, लेकिन दिल हमेशा तुम्हारे आशीर्वाद से भरा है। गणपती बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या।” हालांकि शिल्पा शेट्टी इस बार अपने घर बप्पा की स्थापना नहीं कर पाई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद मीडिया के सामने दी थी।
(इनपुट एजेंसी के साथ)