'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में दशहरा ट्विस्ट: मिहिर करेगा तुलसी की तारीफ, वृंदा खोलेगी परी का राज
Kyunki Saas Bhi Bahi Bahu Thi 2 Update: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस समय दशहरा का उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन उत्सव के बीच भी शाह परिवार में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में आपने देखा कि तुलसी मिहिर के घर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, जबकि परी उसे ताने कस रही थी। तुलसी का दावा सच हुआ और मिहिर अपनी मां व दादी के बनाए नियमों का सम्मान करते हुए घर वापस आ गया। मिहिर और तुलसी ने मिलकर पूजा का हिस्सा बने, जबकि नॉयना ने अकेले ही पूजा की। पूजा संपन्न होते ही मिहिर ने ऐलान किया कि वह अपनी सारी जिम्मेदारियाँ सौंपने के बाद ही घर छोड़कर जाएगा, जिससे कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है।
आने वाले एपिसोड में, मिहिर के घर वापस आने से परी का प्लान पूरी तरह से फेल हो जाएगा। तुलसी और मिहिर को दूर रखने की उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाएगी, जिसके बाद वह एक बार फिर से अपने पिता के कान भरने की फिराक में होगी। वहीं, मिहिर के घर छोड़ने के ऐलान से नॉयना सदमे में है। अपने कमरे में गुस्सा जाहिर करते हुए नॉयना को एहसास होगा कि वह मिहिर के बिना नहीं रह सकती। उसका गुस्सा जल्द ही एक कसम में बदल जाएगा कि वह हर कीमत पर मिहिर को हासिल करके रहेगी।
जल्द ही मिहिर को एक समारोह में सम्मानित किया जाने वाला है। इस मौके पर मिहिर सबके सामने अपनी सफलता का श्रेय तुलसी को देगा और उसकी जमकर तारीफ करेगा। मिहिर, तुलसी को अपनी कंपनी की ‘कर्ताधर्ता’ बताएगा, जिसे सुनकर नॉयना को ज़ोरदार मिर्ची लगने वाली है। मिहिर का यह कदम न सिर्फ तुलसी और उसके रिश्ते को मजबूत करेगा, बल्कि नॉयना को अपनी अगली चाल चलने के लिए मजबूर करेगा।
ये भी पढ़ें- ‘इडली कढ़ाई’ का मजबूत प्रदर्शन, कांतारा से क्लैश के बावजूद धनुष की फिल्म ने बनाए रखे आंकड़े
कहानी में सबसे बड़ा धमाका वृंदा करने वाली है। वृंदा समझ जाएगी कि परी कुछ बड़ा गुल खिलाने वाली है, इसलिए वह सीधे मिहिर से मिलने जाएगी। वृंदा, मिहिर को परी और रणविजय के चल रहे चक्कर के बारे में बताएगी। इस बार वह केवल बातें नहीं करेगी, बल्कि सबूतों के साथ सारा सच मिहिर के सामने रखेगी। परी का घिनौना सच जानकर मिहिर को गहरा सदमा लगेगा और वह समझ जाएगा कि इतने दिनों से परी उसे बेवकूफ बना रही थी।
परी की पोल खुलने के बाद मिहिर उसे सबके सामने फटकार लगाएगा। यह बात जैसे ही परी को पता चलेगी कि वृंदा ने उसका राज खोला है, उसका गुस्सा आसमान छू जाएगा। परी, अपने दोस्त अंगद के सहारे वृंदा की जिंदगी तबाह करने की कोशिश करेगी और वृंदा तथा अंगद की लव स्टोरी की सबसे बड़ी विलेन बन जाएगी। हालांकि, जल्द ही वृंदा को बचाने के लिए तुलसी एक बड़ा फैसला लेगी। वृंदा और अंगद के बीच शुरू हुए रोमांस को देखते हुए तुलसी, वृंदा का हाथ मांगने उसके घर जाएगी, लेकिन इसी वजह से वृंदा की सगाई टूट जाएगी, जिससे कहानी में एक भावनात्मक मोड़ आएगा।