नॉयना की वजह तुलसी के जीवन में आई मुश्किल
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। शो के ताज़ा एपिसोड्स में जहां हर किरदार की जिंदगी में नए ट्विस्ट आ रहे हैं, वहीं तुलसी के धैर्य और रिश्तों की परीक्षा अब और भी कठिन होने वाली है। परी और नॉयना मिलकर तुलसी की ज़िंदगी को तहस-नहस करने की ठान चुकी हैं। दूसरी ओर तुलसी भी अपने परिवार और बच्चों की इज़्ज़त बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि नवमी के बाद तुलसी दशहरे के दिन मिहिर का इंतजार करेगी। लेकिन परी दावा करेगी कि अब मिहिर शांतिनिकेतन वापस नहीं आएगा। तुलसी की परेशानी को देखते हुए ऋतिक उसे हिम्मत देगा। इस बीच नॉयना भी मिहिर से बात करती है और वह अपने घर लौटने से इनकार कर देता है। ऐसे में नॉयना मिहिर को अपने घर दशहरे पर बुलाती है और वह वहां जाने के लिए राज़ी भी हो जाता है।
तुलसी को जब इस बात की भनक लगेगी कि मिहिर दशहरे के दिन नॉयना के घर जाएगा, तो वह बुरी तरह भड़क उठेगी। तुलसी और नॉयना दोनों ही मिहिर का इंतजार करने वाली हैं, लेकिन मिहिर तुलसी की बजाय नॉयना के साथ त्योहार मनाएगा। मिहिर की यह हरकत आगे चलकर उसी पर भारी पड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- बेटे के कातिल को जेल पहुंचाएगी अनुपमा, खुलेगा समर का अनजाना राज
दूसरी ओर परी भी अपनी दूसरी शादी की तैयारी कर रही है और इस काम को अंजाम देने के लिए वह नॉयना को मोहरा बनाएगी। मिहिर को पाने के लिए नॉयना भी परी की मदद करती दिखेगी। इस वजह से तुलसी के परिवार में और भी दरारें पड़ने वाली हैं।
सीरियल में एक और बड़ा मोड़ तब आएगा जब दांडिया नाइट के दौरान वृंदा अपने मंगेतर की बजाय अंगद की बाहों में दिखाई देगी। यह देखकर वृंदा का मंगेतर गुस्से में आकर उस पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा। लेकिन अंगद सबके सामने उसकी जमकर धुलाई कर देगा। इस घटना के बाद परी दावा करेगी कि वृंदा और अंगद के बीच कुछ चल रहा है, वहीं गायत्री भी दोनों को ताने मारेगी।
अपने बच्चों को बदनाम होते देखकर तुलसी परेशान हो जाएगी। वह खुद अंगद का रिश्ता लेकर वृंदा के घर जाएगी, जिससे वृंदा की सगाई टूट जाएगी। इसके बाद वृंदा और अंगद की शादी की तारीख भी तय हो जाएगी। उधर, नॉयना की बहन भी अंगद के पीछे पड़ जाएगी, जिससे कहानी में और भी दिलचस्प मोड़ आएंगे।
कुल मिलाकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का आने वाला ट्रैक दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा लेकर आ रहा है। मिहिर, तुलसी, नॉयना, वृंदा और अंगद के बीच बढ़ते रिश्तों के उतार-चढ़ाव शो को और भी रोमांचक बना रहे हैं। अब देखना यह होगा कि तुलसी किस तरह से परी और नॉयना की चालों को मात देती है और अपने परिवार को टूटने से बचा पाती है।