
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपडेट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर इमोशनल ड्रामे से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। सीरियल की मौजूदा कहानी में इतने बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं कि हर एपिसोड के साथ भावनाओं का सैलाब उमड़ता नजर आ रहा है। खासतौर पर तुलसी की मुंबई वापसी ने पूरे विरानी परिवार की जिंदगी को हिलाकर रख दिया है।
अब तक आपने देखा कि तुलसी की अचानक वापसी से न सिर्फ नॉयना बल्कि अंगद और वृंदा भी अंदर से टूट गए हैं। तुलसी और वृंदा की मुलाकात बेहद भावुक होने वाली है। सालों बाद तुलसी को सामने देखकर वृंदा अपने आंसू नहीं रोक पाएगी और जबरदस्ती उसे घर ले जाने की कोशिश करेगी। यह खबर जब अंगद तक पहुंचेगी तो वह भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाएगा।
आने वाले एपिसोड्स में सबसे ज्यादा चर्चा अंगद और तुलसी के इमोशनल सीन की होने वाली है। सालों बाद अंगद अपनी मां के पैरों में गिरकर रो-रोकर माफी मांगेगा। वह तुलसी को बताएगा कि बीते 6 सालों में उसने एक-एक दिन उसे कितना मिस किया है। बेटे की यह हालत देखकर तुलसी भी टूट जाएगी और मां-बेटे का यह मिलन दर्शकों की आंखें नम कर देगा।
वहीं दूसरी ओर नॉयना का असली चेहरा एक बार फिर सामने आने वाला है। मिहिर से शादी करने के लिए नॉयना उसे फिर से ब्लैकमेल करेगी, लेकिन इस बार भी मिहिर उसके झांसे में नहीं आएगा। इसके बाद नॉयना एक नया खेल खेलने का फैसला करेगी। उसे डर सता रहा है कि अगर तुलसी और मिहिर आमने-सामने आ गए तो उसकी सारी प्लानिंग फेल हो सकती है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ ने की शानदार ओपनिंग, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन
कहानी में ऋतिक, मुन्नी और मिताली का ट्रैक भी जोर पकड़ने वाला है। मिताली को सबक सिखाने के लिए ऋतिक, मुन्नी से हाथ मिलाएगा और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। यह ट्रैक आगे चलकर कहानी में बड़ा मोड़ ला सकता है। सबसे बड़ा धमाका तब होगा जब तुलसी की मिहिर से आमने-सामने मुलाकात होगी। पुराने जख्म एक बार फिर हरे हो जाएंगे और तुलसी बीच सड़क मिहिर को जलील करेगी। वह साफ कहेगी कि अब वह कभी उसकी जिंदगी में वापस नहीं आएगी।






