क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इस समय कहानी अपने दिलचस्प मोड़ पर है। अब तक दर्शकों ने देखा कि शांति निवास में मिहिर और तुलसी की बेटी परिधि (परी) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर, तुलसी अपने देवर हेमंत के साथ मिलकर उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने एक्सीडेंट कर अंगद को फंसाने की साजिश रची थी। इस मिशन में वृंदा भी उनका साथ दे रही है।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखेंगे कि तुलसी के कहने पर वृंदा, तुलसी और हेमंत से मिलने आती है। उसकी मदद से विरेन का स्केच तैयार होता है। परी की सगाई के दिन वृंदा स्केच लेकर तुलसी के घर पहुंचती है। जैसे ही सगाई खत्म होती है, तुलसी वॉचमैन के लिए खाना लेकर बाहर जाती है, तभी उसकी मुलाकात वृंदा से होती है।
लेकिन इससे पहले एक दिलचस्प घटना होती है, वृंदा की मुलाकात अंगद से हो जाती है। अंगद गलती से उसे अपनी दोस्त समझकर गले लगा लेता है, और जब उसे एहसास होता है कि वो कोई और है, तो वह तुरंत माफी मांग लेता है। यह मुलाकात थोड़ी असहज जरूर होती है, लेकिन कहानी में एक नया मोड़ जोड़ देती है।
तुलसी जब वृंदा से स्केच लेती है, तो उसे देखकर वह दंग रह जाती है। स्केच में साफ-साफ विरेन का चेहरा नजर आता है, वही विरेन, जो हर समय खुद को बेगुनाह साबित करता फिर रहा था। सगाई के बाद, तुलसी घर के बाहर विरेन को अपने दोस्तों के साथ शराब पीते देखती है। जैसे ही विरेन तुलसी के हाथ में स्केच देखता है, उसके दोस्त वहां से भाग जाते हैं। इस बार विरेन के पास कोई बहाना नहीं बचता और वह मान लेता है कि एक्सीडेंट उसी ने किया था।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में हिमांशी नरवाल के एंट्री की चर्चा तेज, क्या शहीद की पत्नी बनेंगी कंटेस्टेंट?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सच सामने आने के बाद तुलसी क्या फैसला लेगी? क्या वह परी की शादी अजय से कराएगी या इस राज के खुलने से रिश्तों में दरार आ जाएगी? दर्शक यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या तुलसी अपनी बेटी की जिंदगी को बचाने के लिए इस शादी को रोक देगी, या फिर कोई नया ट्विस्ट इस कहानी को और उलझा देगा।