
मिहिर का साथ छोड़ खुद की राह पर चली तुलसी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। बीते कुछ एपिसोड्स से सीरियल की कहानी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार साफ नजर आ रही है। अब कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां तुलसी ने मिहिर को सबक सिखाने का मन बना लिया है और उसकी जिंदगी एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है।
हालिया एपिसोड्स में देखा गया कि तुलसी परिवार के सामने मिहिर से उसकी गलती पर सवाल करती है और खुलेआम उसे जलील भी करती है। तुलसी मिहिर से पूछती है कि अगर वही गलती उसने की होती, तो क्या मिहिर उसे माफ कर देता? तुलसी के तीखे सवालों से मिहिर हैरान रह जाता है और पूरे शांति निकेतन में हंगामा मच जाता है। तुलसी का बदला हुआ अंदाज देखकर परिवार के लोग भी चौंक जाते हैं।
आने वाले एपिसोड्स में कहानी और ज्यादा इमोशनल होने वाली है। खबरों के मुताबिक, तुलसी मिहिर से झगड़े के बाद एक बार फिर घर छोड़ने का फैसला करेगी। मिहिर उसे रोकने की पूरी कोशिश करेगा और यहां तक कि उसके पैरों में गिरकर माफी भी मांगेगा, लेकिन तुलसी इस बार पीछे हटने के मूड में नहीं होगी। वह अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान को सबसे ऊपर रखेगी।
सीरियल में जल्द ही एक बड़ा लीप आने वाला है, जिसके बाद तुलसी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। लीप के बाद तुलसी अंगद और वृंदा के साथ एक चॉल में रहने को मजबूर होगी। हालांकि, यहां से तुलसी की नई शुरुआत होगी। वह मिहिर के प्यार और सहारे को पीछे छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करेगी। इस नए सफर में अंगद उसका साथ देगा और तुलसी धीरे-धीरे एक मजबूत बिजनेस वूमन बनकर उभरेगी, जो अपने दम पर पैसे कमाएगी और पहचान बनाएगी।
वहीं दूसरी तरफ, तुलसी के घर छोड़ते ही शांति निकेतन में गायत्री और नॉयना का राज शुरू हो जाएगा। दोनों मिलकर मिहिर के खिलाफ साजिशें रचेंगी, जिससे मिहिर घर में पूरी तरह अकेला पड़ जाएगा। इतना ही नहीं, खबर है कि घर में एक और तलाक का ड्रामा भी देखने को मिल सकता है, जिसमें किरण की जिंदगी भी उलझनों में फंस जाएगी।
इसी बीच, पूजा और साहिल की धमाकेदार एंट्री कहानी में नया तूफान लेकर आएगी। दोनों मिलकर मिहिर से पुराने गिले-शिकवे निकालने और बदला लेने की कोशिश करेंगे। हालांकि, चॉल में रहते हुए भी तुलसी मिहिर को बहुत मिस करेगी। इसी दौरान उसे पता चलेगा कि वृंदा मां बनने वाली है और जल्द ही जुड़वां बच्चों को जन्म देगी। यह खबर तुलसी के लिए खुशी का बड़ा कारण बनेगी। कुल मिलाकर, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में आने वाले एपिसोड्स में इमोशन, ड्रामा, बदला और नई शुरुआत का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।






