
तुलसी करेगी नई शुरुआत, शांति निकेतन में मचेगा हड़कंप
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे के कारण चर्चा में है। कहानी में ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों को चौंका दिया है। मिहिर और तुलसी, जिनके रिश्ते को आदर्श माना जाता था, अब अलग हो चुके हैं। इस टूटन के पीछे नॉयना की साजिश कामयाब होती नजर आ रही है, और इसका असर पूरे शांति निकेतन परिवार पर साफ दिखाई दे रहा है।
अब तक आपने देखा कि मिहिर से अलग होने के बाद तुलसी पूरी तरह टूट चुकी है। वह अपने दर्द में डूबी रहती है और खुद को संभालने की कोशिश करती है। इसी दौरान परी उसके पास आकर अपनी गलतियों पर पछतावा जताती है, लेकिन इस बार तुलसी उसे माफ करने के मूड में नहीं होती। तुलसी साफ कर देती है कि अब वह किसी भी तरह की चालबाजी या धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं दूसरी तरफ नॉयना और गायत्री मिलकर एक नई साजिश की नींव रख देती हैं।
आने वाले एपिसोड्स में नॉयना, शांति निकेतन में तुलसी बनने का नाटक करती नजर आएगी। वह परिवार के सामने खुद को आदर्श बहू और पत्नी साबित करने की कोशिश करेगी, जिसमें गायत्री उसका पूरा साथ देगी। इसी खेल के तहत गायत्री अपने फायदे के लिए मिहिर और नॉयना की शादी करवाने का प्लान बनाएगी। हालांकि, मिहिर और तुलसी के बच्चे नॉयना को कभी भी अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे, जिससे घर का माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो जाएगा।
इधर परी की जिंदगी में भी भूचाल आने वाला है। रणविजय से शादी करने के बाद परी को उसकी ससुराल में चैन की सांस तक नहीं मिलेगी। रणविजय और उसके माता-पिता मिलकर परी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करेंगे। हालात इतने बिगड़ जाएंगे कि परी खुद को पूरी तरह अकेला महसूस करने लगेगी। इस बार उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा। धीरे-धीरे परी को एहसास होगा कि रणविजय से शादी करके उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
ये भी पढ़ें- चोरी करते पकड़ी गई ईशानी, अनुपमा ने सबके सामने जड़ा करारा तमाचा
शुरुआत में परी हालात से समझौता करने की कोशिश करेगी, लेकिन जब सब्र का बांध टूट जाएगा, तो वह रणविजय को छोड़ने और दूसरे तलाक का फैसला ले लेगी। दूसरी ओर तुलसी भी अपनी जिंदगी को नई दिशा देने की तैयारी में है। वृंदा और अंगद के साथ मिलकर वह एक नई शुरुआत करेगी और अपने दम पर छोटा सा बिजनेस खड़ा करेगी। शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में जल्द ही 6 साल का लंबा लीप आने वाला है। लीप के बाद तुलसी का अंदाज बदला हुआ नजर आएगा आंखों पर चश्मा, आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत रूप।






