
राही की इज्जत पर खतरा, प्रेम पर टूटेगा दुखों का पहाड़
Anupama Latest Episode: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। राजन शाही के इस शो ने पांच साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन कहानी की रफ्तार और ट्विस्ट आज भी दर्शकों को बांधे हुए हैं। रुपाली गांगुली की दमदार एक्टिंग और लगातार बदलते ट्रैक्स ने अनुपमा को टीआरपी की रेस में बनाए रखा है। आने वाले एपिसोड्स में शो में ऐसा धमाका होने वाला है, जो पराग, रजनी के साथ-साथ राही और प्रेम की जिंदगी को भी हिला देगा।
अब तक आपने देखा कि वरुण अनुपमा से माफी मांगता है और रजनी उसे अनुपमा के घर में रहने की इजाजत दे देती है। दूसरी ओर, पराग के लोग चॉल में पहुंचते हैं, जहां अनुपमा सबकी जमकर क्लास लगाती है। अनुपमा के बदले हुए तेवर देखकर रजनी घबरा जाती है और तुरंत पराग को फोन करती है। रजनी की बातें सुनकर पराग भी सदमे में आ जाता है।
आने वाले एपिसोड में पराग बिना देर किए मुंबई पहुंच जाएगा और रजनी से मिलने जाएगा। रजनी उसे अनुपमा के बारे में समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन तभी अनुपमा खुद रजनी के घर पहुंच जाएगी। अनुपमा को सामने देखकर रजनी के होश उड़ जाएंगे। वह अनुपमा को घर से बाहर निकालने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुपमा बिना रुके घर में घुस जाएगी। जैसे ही अनुपमा रजनी और पराग को साथ बैठे देखेगी, दोनों चौंक जाएंगे।
अनुपमा और पराग आमने-सामने आकर रजनी से सवाल-जवाब करेंगे, जिससे रजनी की घबराहट और बढ़ जाएगी। इसी बीच कहानी में राही और प्रेम के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राही का टीचर दिवाकर उसकी जिंदगी में सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरेगा। पहले वह राही पर डोरे डालने की कोशिश करेगा, लेकिन राही उसे नजरअंदाज कर देगी। इसके बाद दिवाकर उसकी हदें पार करते हुए राही के और करीब जाने की कोशिश करेगा।
राही को पाने के लिए दिवाकर प्रेम को भी मुसीबत में फंसाने की साजिश रचेगा। वहीं अनुपमा को यह भी आभास हो जाएगा कि रजनी और पराग के बीच कुछ न कुछ छिपा हुआ है। इस बार अनुपमा सिर्फ चुप रहने वाली नहीं है, बल्कि रजनी को करारा जवाब देने की तैयारी में है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में ड्रामा, इमोशन और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।






