क्योंकि सास भी कभी बहू थी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और लगातार बढ़ते ट्विस्ट से भरपूर है। कहानी में तुलसी की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में आपने अबतक देखा होगा कि तुलसी नामुकिन कोशिश के बाद अपने बेटे को जेल से बाहर निकाल लेती है और उधर परिधि का ब्वॉयफ्रेंड भी उसे धोखा दे देता है। हालांकि, अब आने वाले एपिसोड में शांति निकेतन में बड़ा हंगामा होने वाला है।
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि तुलसी को पता चलेगा कि घर में चोरी हो गई है और परिधि की होने वाली सास नौकरानी मुन्नी पर शक करने लगेगी। लेकिन असल में, यह सब बीरेन की चाल होगी, जिसकी गंदी नजर पर किसी का भी ध्यान नहीं जाएगा। इस दौरान बीरेन बार-बार वृंदा को धमकाएगा और इसकी वजह से नितिन का परिवार डर के साए में जीने लगेगा।
हालांकि, चोरी के इल्जाम के बाद नितिन की पत्नी और उसकी मां में जोरदार बहस हो जाएगी और तुलसी परिधि की होने वाली सास से उलझ जाएगी और उससे कहेगी कि, नौकरों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए। इसी बीच, मुन्नी खुद की तलाशी देने का फैसला कर लेगी, लेकिन बीरेन की साजिश काम कर जाएगी और डायमंड नेकलेस उसके पास से निकल जाएगा। वहीं इन सबके वजह से शांति निकेतन में बड़ा हंगामा होने लगेगा। इसी बीच तुलसी के पास उसी बहु का फोन आएगा और इस दौरान तुलसी परिधि की सास के बारे में उसे बताएगी।
ये भी पढ़ें- रक्षा बंधन पर भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, लिखा दिल छू लेने वाला नोट
दूसरी तरफ, वृंदा स्केच लेने जाएगी और अपनी जान जोखिम में डालेगी। स्केच देखकर तुलसी को सच्चाई पता चलेगा कि बीरेन की वजह से उसका बेटा अंगद जेल गया था। गुस्से में वह पुलिस और मिहिर को सब बता देगी और परिधि की शादी रोकने का फैसला करेगी। इस खबर से परिधि को गहरा सदमा लगेगा और वह तुलसी और मिहिर को अपना दुश्मन मान बैठगी। फिलहाल अब शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट तब होगा, जब बीरेन की साजिश के चलते तुलसी खुद जेल पहुंच जाएगी और इससे शांति निकेतन में रिश्तों की लड़ाई और भी तीखी हो जाएगी।