क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपडेट
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: टेलीविजन का पॉपुलर ड्रामा सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दर्शकों को हर हफ्ते नए मोड़ों और खुलासों के साथ चौंका रहा है। इस बार कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जहां तुलसी के साथ खतरनाक हादसा होता है और परिधि एक बड़ी साजिश का शिकार बनती नजर आती है।
कहानी की शुरुआत तुलसी और वृंदा की मुलाकात से होती है। तुलसी, वृंदा को हेमंत के ऑफिस बुलाती है, जहां यह साबित हो जाता है कि अंगद और समीर निर्दोष हैं और असली आरोपी विरेन है, जो उन्हें फंसाने की साजिश रच रहा है। दिलचस्प बात यह है कि वृंदा का भाई निखिल, एक ट्रैफिक पुलिस अफसर, इस केस से जुड़ा होता है। उसने मजबूरी में रिश्वत ली थी लेकिन वृंदा सच्चाई को उजागर करना चाहती है।
हेमंत की मदद से स्केच आर्टिस्ट द्वारा विरेन की पहचान करवाई जाती है और तुलसी उसके खिलाफ सबूत जुटाने में लग जाती है। वहीं दूसरी तरफ विरानी परिवार में अजय और उसके परिवार का स्वागत हो रहा है। मिहिर की बेटी परिधि की शादी की बात चल रही है। अजय के मॉडर्न और सपोर्टिव रवैये के कारण विरानी परिवार शादी के लिए हां कर देता है।
लेकिन अजय की मां के रूढ़िवादी विचारों ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। वह कहती हैं कि उनके घर की बहुएं किचन संभालती हैं, जिससे तुलसी को परिधि के भविष्य को लेकर चिंता होने लगती है। हालांकि, उसके बाद अजय परिधि के लिए स्टैंड लेता है। अजय कहता है कि परिधि सीए है, तो उसे अपना काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की ‘केबीसी 17’ से वापसी, बोले- हर बार की तरह इस बार भी घबराहट है
हालांकि, इस सब के बीच एक बड़ा हादसा हो जाता है। तुलसी का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी हालत गंभीर हो जाती है। सौभाग्य से अंगद समय रहते पहुंचकर अपनी मां की जान बचा लेता है। लेकिन इस हादसे के पीछे क्या कोई गहरी साजिश है? और क्या अजय सचमुच परिधि से प्यार करता है या उसके इरादे कुछ और हैं? आने वाले एपिसोड्स में यह रहस्य उजागर होगा।