वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी ने बिकिनी लुक से मचाई सनसनी
मुंबई: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार टीजर जारी हो चुका है। वॉर 2 का टीजर आते ही इंटरनेट पर छा गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, टीजर में जिस एक और शख्स ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी है, वो हैं कियारा आडवाणी।
टीजर में कियारा की एक झलक ही फैंस के बीच सनसनी मचा गई है। उन्होंने ग्रीन बिकिनी में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक दिया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उनका यह अवतार हल्के कर्ली हेयर, लाइट मेकअप और सिजलिंग पोज के साथ और भी ज्यादा हॉट लग रहा है। कई फैंस ने उन्हें बिकिनी क्वीन तक कह डाला है।
एक यूजर ने लिखा कि क्वीन बिकिनी में जलवा बिखेर रही हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को अब जलन हो रही होगी। कुछ लोगों ने लिखा कि कियारा का ये लुक फिल्म के टीजर में सबसे यादगार रहा। कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मेट गाला 2025 में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ रैड कार्पेट पर डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें- जूनियर NTR के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, वॉर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज
कियारा आडवाणी ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद एलिगेंट लुक में सबका ध्यान खींचा था। इस इवेंट में उनके साथ उनके पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद थे। वॉर 2 को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। टीजर में एक्शन, रोमांस और ग्लैमर का फुल डोज़ देखने को मिला है। कुल मिलाकर, कियारा आडवाणी ने अपने बोल्ड अवतार से फिल्म को रिलीज से पहले ही सुर्खियों में ला दिया है।