फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी में शाहरुख खान की वापसी
Shah Rukh Khan Come Back On Filmfare: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार बेहद खास होने वाला है। फिल्मफेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की है कि सुपरस्टार शाहरुख खान 17 साल बाद इस शो को होस्ट करने लौट रहे हैं। यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित एका एरिना में होगा। इस साल का आयोजन खास इसलिए भी है क्योंकि यह 70वें “हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स” का जश्न है।
फिल्मफेयर के पोस्ट में लिखा गया है – “द सुपरस्टार, आइकॉन… अपना दिल थाम लीजिए, क्योंकि शाहरुख खान गुजरात टूरिज्म के साथ मिलकर मोस्ट अवेटेड 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की सह-मेजबानी करने जा रहे हैं।” शाहरुख खान के साथ मशहूर होस्ट मनीष पॉल और फिल्म निर्माता करण जौहर भी मंच साझा करेंगे।
शाहरुख खान ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी जताई। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा – “मैंने जब पहली बार ब्लैक लेडी (फिल्मफेयर ट्रॉफी) अपने हाथों में पकड़ी थी, तभी से फिल्मफेयर मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। यह सफर प्यार, सिनेमा और जादू से भरा रहा है। 70वें साल पर फिर से होस्ट के तौर पर लौटना मेरे लिए बहुत खास है। मैं वादा करता हूं कि यह रात हंसी, यादों और फिल्मों के शानदार जश्न से भरी होगी।” शाहरुख ने इससे पहले आखिरी बार 2008 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होस्ट किया था।
ये भी पढ़ें– फैमिली एंटरटेनर है धनुष और नित्या मेनन की फिल्म इडली कढ़ाई
वहीं करण जौहर ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा – “फिल्मफेयर सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं है, यह एक विरासत है, जिसने भारतीय सिनेमा की कहानी को आकार दिया है। 2000 से अब तक मैंने लगभग हर फिल्मफेयर में हिस्सा लिया है और कई बार इसे होस्ट भी किया है। 70 साल पूरे होने के मौके पर इसका हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद यादगार अनुभव होगा।”
इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन भी बेहद दिलचस्प हैं। हाल ही में जारी लिस्ट के मुताबिक किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म “लापता लेडीज” ने सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। वहीं “स्त्री” को 8 और “भूल भुलैया 3” को 5 नॉमिनेशन मिले हैं। “लापता लेडीज” की नई एक्ट्रेस नितांशी गोएल और प्रतिभा रांट क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही हैं। फिल्म के लीड एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव को भी बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) कैटेगरी में रणदीप हुड्डा और राजकुमार राव के साथ नामांकित किया गया है।
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का यह आयोजन न केवल सितारों के जलवे और शानदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहेगा, बल्कि होस्ट के रूप में शाहरुख खान की वापसी इसे और भी ऐतिहासिक बना देगी।