वॉर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस को एक खास गिफ्ट मिला है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 का टीजर आज जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और वो भी एक दमदार निगेटिव रोल के साथ। उनके साथ बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन नजर आएंगे, जो इस फ्रेंचाइजी में फिर एक बार RAW एजेंट कबीर के किरदार में लौट रहे हैं।
वॉर 2 साल 2019 में आई ऋतिक और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर की अपार सफलता के बाद अब इसके दूसरे भाग से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इस बार निर्देशन की कमान संभाली है अयान मुखर्जी ने, जिन्होंने इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी विजुअली भव्य फिल्म बनाई थी। वॉर 2 की खास बात यह है कि यह यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पठान और टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में पहले ही आ चुकी हैं।
टीजर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स हैं। ऋतिक रोशन इस बार और भी ज्यादा बल्की और एग्रेसिव लुक में दिख रहे हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एंट्री सीन और उनकी ऋतिक के साथ टक्कर फिल्म को नया स्तर देते हैं। लड़ाई जमीन से लेकर आसमान तक फैली हुई है, कार चेज, प्लेन फाइट, हाइटेक गन फायर और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट, सभी कुछ इसमें शामिल है।
ये भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने दिखाई बिना फिल्टर वाली तस्वीर
फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। टीजर में उनका ग्लैमरस लुक और ऋतिक के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। कियारा की उपस्थिति फिल्म में रोमांस और ग्लैमर दोनों जोड़ती है। वॉर 2 को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है और माना जा रहा है कि यह साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। इस टीजर ने साबित कर दिया है कि वॉर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव होने वाला है।