प्रसाद बांटने के बहाने बुजुर्ग ने नाबालिग लड़कियों से की छेड़छाड़
Nashik News: नाशिक रोड के तरणतलाव रोड इलाके में प्रसाद बांटते समय 74 वर्षीय एक बुजुर्ग ने नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में उपनगर पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम गोपाल निपाणे (निवासी तरणतलाव रोड) है.
पीड़ित लड़की और आरोपी एक ही इमारत में रहते हैं. लड़की के माता-पिता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना मंगलवार 30 सितंबर की रात को हुई, जब पीड़ित लड़की अपनी चचेरी बहन और एक दोस्त के साथ नवरात्र उत्सव के अवसर पर कन्या पूजन का प्रसाद लेने तरणतला रोड इलाके में गई थी. आरोपी ने प्रसाद देने के बहाने तीनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की.
लड़कियों ने घर लौटकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस उप-निरीक्षक निखिल कोरपडे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सोलापुर-धुले राष्ट्रीय राजमार्ग जाम! धनगर समुदाय ने आरक्षण के लिए अपनाया आक्रामक रुख