कांतारा चैप्टर 1, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kantara 1 VS SSKTK Advance Booking: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज के लिए तैयार है, तो दूसरी ओर कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवटेडे ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों फिल्में 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आमने-सामने होंगी, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर वरुण धवन और उनकी टीम प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी लगातार फिल्म का जोर-जोर से प्रमोशन कर रहे हैं। बावजूद इसके, एडवांस बुकिंग के नतीजे थोड़े निराशाजनक रहे हैं।
दरअसल, इस फिल्म ने रिलीज से पहले 1.12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। ब्लॉक सीट्स मिलाकर यह आंकड़ा 2.24 करोड़ रुपये तक पहुंचता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अब तक 28,149 टिकट्स बेच दिए हैं और इसके लिए 3,395 शोज फाइनल किए गए हैं। सबसे ज्यादा कमाई महाराष्ट्र से हो रही है, जहां से अब तक 33.41 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 17.97 करोड़ रुपये की बुकिंग की है। वहीं ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर यह आंकड़ा 29.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म के लिए अब तक 6,10,273 टिकट्स बिक चुके हैं और 18,908 शोज फाइनल किए गए हैं।
कन्नड़ वर्जन में ही अब तक 1,97,725 टिकट्स बिक चुके हैं, जबकि हिंदी वर्जन के Dolby Cine फॉर्मेट में 2,39,566 टिकट्स सेल हो गए हैं। खासतौर पर नॉर्थ इंडिया और कर्नाटक में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- 17 साल बाद वापसी, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट करेंगे शाहरुख खान
आपको बता दें, अगर दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को जोड़ा जाए तो अब तक कुल 20.21 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट्स मिलाकर लगभग 31.85 करोड़ रुपये) की कमाई हो चुकी है। वहीं कुल मिलाकर दोनों फिल्मों के लिए अब तक 6,38,422 टिकट्स बिक चुके हैं।