खेसारी लाल यादव का दर्दभरा गाना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जब भी नया गाना लाते हैं, तो उनके फैंस बेसब्री से उसका इंतजार करते हैं। ज्यादातर मस्ती और एनर्जी से भरपूर गानों के लिए मशहूर खेसारी इस बार एक इमोशनल और दर्दभरे गाने के साथ सामने आए हैं। गाने का नाम है ‘ना जियब तोहरा बिना’, जो उन लोगों के दिल को छू जाएगा, जिन्होंने कभी अधूरी मोहब्बत का दर्द सहा है।
दरअसल, इस बार खेसारी ने अपना यह नया गाना अपने ही म्यूजिक लेबल ‘खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड’ के बैनर तले तैयार किया है और अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। गाने की कहानी एक टूटे दिल वाले आशिक की है, जिसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर लेती है और वो खुद उसी शादी में काम करता है। यह गाना दर्द और तन्हाई का वो एहसास है, जिसे खेसारी ने बखूबी अपनी आवाज और अदाकारी के जरिए पेश किया है।
खेसारी लाल का ‘ना जियब तोहरा बिना’ गाना रिलीज
‘ना जियब तोहरा बिना’ को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है। गाने की मेलोडी, बोल और खेसारी की सजीव प्रस्तुति ने इसे रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाका बना दिया। कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इस सैड सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘निकिता रॉय’ ट्रेलर आउट, सोनाक्षी सिन्हा का दमदार कमबैक, रहस्य और डर भरी से है फिल्म
गाने के प्रमोशन के लिए खेसारी ने 9 जून को अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “ना जियब तोहरा बिना… कल आप सभी के अपने यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर सुबह आ रहा है। अपना प्यार और दुलार खूब सारा दीजिए… लव यू ऑल”। इस पोस्ट पर फैन्स ने ढेरों हार्ट और इमोशनल कमेंट्स किए थे।
‘मौसमी’ गाने पर लोगों ने लुटाया था प्यार
इस गाने से पहले 6 जून को खेसारी का एक और गाना ‘मौसमी’ रिलीज हुआ था, जिसे भी फैंस ने काफी सराहा था। इसके अलावा खेसारी की अपकमिंग फिल्मों में ‘अग्निपरीक्षा’ और ‘गॉडफादर’ शामिल हैं। ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है और अब फैंस इन फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।