कपिल शर्मा इन दिनों आलोचनाओं को लेकर सुर्खियों में हैं।
मुंबई: मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काफी काम किया है लेकिन वह इस समय कपिल शर्मा की आलोचना करते हुए नजर आए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई जानकारी साझा की और इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उनके मतभेद के बारे में भी उत्तर दिया। कवि सुरेंद्र शर्मा इस समय यह बताते हुए नजर आए हैं कि वह इस बार कपिल शर्मा के शो मैं क्यों शामिल नहीं हुए।
जब सुरेंद्र शर्मा से कपिल शर्मा के साथ उनकी अनबन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई अनबन नहीं है। जब वह फेमस नहीं थे उन्होंने मेरे साथ कई शो किए हैं। कपिल शर्मा को हंसाने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है। अब मैं उसकी जरूरत नहीं हूं। उन्होंने मुझे अपने शो के लिए बुलाया था, लेकिन मैं नहीं गया। मैंने उनसे कहा था कि वह इतना कमा रहे हैं फिर मुझे भी मेहनताना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि शो में मेरे आने से मेरी लोकप्रियता बढ़ जाएगी। मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मैंने मेकर्स को शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया है, मेकर्स ने मुझे संपर्क किया था।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में डेब्यू के साथ सिनेमा जगत को अलविदा! शादी के बाद कीर्ति…
सुरेंद्र शर्मा ने आगे बात करते हुए यह बताया कि मैं यह नहीं कह रहा कपिल को कॉमेडी नहीं आती। लेकिन उसको अपने अभिनय को बनाए रखने के लिए तीन-चार लोगों की जरूरत पड़ती है। ताकि वह उनके बारे में बात कर सकें। वह कॉमेडी के लिए अकेले खड़े नहीं हो सकते। मैं बस इतना ही कह रहा हूं। सुरेंद्र शर्मा पर यह भी आरोप लगता है कि वह बाकी कवियों से ज्यादा फीस लेते हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है। कुमार विश्वास और शैलेश लोढ़ा 20 लाख से 15 लाख रुपए की फीस लेते हैं। मैं इतनी फीस नहीं लेता। हां एक वक्त ऐसा था कि मैं गोपालदास नीरज जी से अधिक फीस लेता था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भले ही उन्होंने खुलकर बात नहीं की। लेकिन इशारे में ही उन्होंने यह बता दिया है की लोकप्रियता की वजह से कपिल शर्मा घमंडी हो गए हैं।