फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस समय सुर्खियों में है। 1 नवंबर को फिल्म रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच रोमांस बढ़ गया है। कहा यह जा रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’, भूल भुलैया के पिछले दोनों सीजन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इसी बीच एक्टर की पिछली फिल्मों को लेकर उन्हें फ्लोप हीरो कहा जा रहा था। जिसको लेकर अब कार्तिक आर्यन की तरफ से करारा जवाब सामने आया है।
कार्तिक आर्यन ने अपने ताजा इंटरव्यू में यह कहा है कि वह अपने बॉलीवुड जर्नी को बिना शॉर्टकट रास्ता अपनाए आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उन्हें बहुत बड़े डायरेक्टर्स से फिल्म का ऑफर नहीं मिला है। यहां तक की करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम किया जो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- विद्या बालन बोलीं- माधुरी दीक्षित नहीं हैं डांसर, उनके साथ डांस करना मेरे लिए…
इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने यह भी कहा कि एक एक्टर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का बहुत बड़ा प्रेशर होता है। लेकिन सभी बातों से ऊपर उठकर वह अपने काम पर ध्यान देते हैं। क्योंकि आखिरकार वह आपकी परफॉर्मेंस होती है जो दर्शकों को थिएटर तक खींच कर लाती है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करवाती है।
कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर की अगर बात करें तो भूल भुलैया 3 उनके लिहाज से पहले बड़ी फिल्म है। जिसमें अनस बज्मी जैसे बड़े डायरेक्टर का नाम भी है और उनके साथ बड़े कलाकार भी नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस के अच्छे कलेक्शन का दारोमदार कार्तिक आर्यन के कंधे पर ही नजर आ रहा है। तभी तो कुछ समय से कार्तिक की पिछली फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर उनकी इस फिल्म की तुलना की जा रही है।
कार्तिक आर्यन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पाई थी और अब कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 से बड़ी उम्मीद है। ऐसे में अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है तब तो ठीक है वरना फिर लोग उन्हीं की आलोचना करेंगे। कार्तिक आर्यन ने अब यह बताया है कि उनकी बॉलीवुड जर्नी अब तक कैसी रही है और वह बिना शॉर्टकट अपना है धीरे-धीरे अपने मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।