करण जौहर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Johar: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक हालिया तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग चौंक गए।
दरअसल, बीते दिन करण जौहर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के साथ एक तस्वीर में नजर आए और इसमें वह बेहद पतले और कमजोर से दिख रहे थे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी सेहत को लेकर कई तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए।
सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उन्हें बीमार तक बता दिया, तो किसी ने उनके बदले हुए लुक को वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक से जोड़ा। लेकिन अब खुद करण जौहर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
इन सबके बीच हाल ही में उनकी फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है और इस ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में करण जौहर ने अपनी वायरल तस्वीर और लोगों की प्रतिक्रियाओं पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं कल इंटरनेट पर अपनी तस्वीर को लेकर पढ़ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे लोगों ने मुझे मार ही डाला हो।
कोई कह रहा था कि मुझे क्या बीमारी हो गई है, तो कोई मेरे शरीर को देखकर हैरान था। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी सेहत बिल्कुल ठीक है। मैं खुश हूं और पहले से कहीं ज्यादा फिट महसूस कर रहा हूं।”
ये भी पढ़ें- मीडिया में फैली थी आशा भोसले के निधन की झूठी अफवाह, अब बेटे आनंद ने किया रिएक्ट
करण ने आगे कहा, “मैंने हाल के दिनों में अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए कई अच्छी आदतें अपनाई हैं। वजन कम करना मेरा पर्सनल डिसीजन था और इसके पीछे कोई दवा या बीमारी नहीं है। मैं जिंदा हूं और जिंदा रहूंगा, खासकर अपने बच्चों के लिए। मैं लंबे समय तक जीना चाहता हूं ताकि अपनी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचा सकूं।”
करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क 2 को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे। धड़क 2 इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।