कपिल शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Canada Cafe Firing: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों एक बड़ी परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ वो अपने शो और स्टैंडअप कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कनाडा में हुई जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने कपिल के कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी खुद सोशल मीडिया पर ली है। गैंग के एक सदस्य ने पोस्ट डालकर दावा किया कि कपिल शर्मा का कैफे जानबूझकर निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे सलमान खान से कपिल शर्मा की करीबी दोस्ती भी एक वजह हो सकती है।
Firing again at comedian Kapil Sharma’s cafe in Canada.#KapilSharma #KapsCafe https://t.co/1P1FFWHTYD pic.twitter.com/kPP5hxp5c1 — Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) October 16, 2025
दरअसल, इससे पहले जुलाई 2024 में भी कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस वक्त भी बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि “हमने सिर्फ चेतावनी दी है।” अब एक बार फिर से वैसा ही हमला होने से लोग दहशत में हैं।
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने पिंक सूट में VIDEO शेयर कर लोगों को दिया करारा जवाब, बोलीं- नसीहत देने की जरूरत…
फायरिंग के बाद कनाडा पुलिस और भारत की एजेंसियों ने मिलकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को कुछ CCTV फुटेज मिले हैं, जिनसे हमलावरों की पहचान में मदद मिल सकती है।
कपिल शर्मा फिलहाल भारत में अपने आगामी शो की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कनाडा वाले इस मामले ने उन्हें भी चिंता में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स ने भी इस घटना की निंदा की है और कपिल के लिए सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।