'कांतारा चैप्टर 1' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड, अब 'छावा' से सीधा मुकाबला
Kantara Chapter 1 Box Office Collection day 11: ऋषभ शेट्टी की एपिक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज़ के महज़ 11 दिनों में, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ रुपए से अधिक का ज़बरदस्त कारोबार कर लिया है, जो इसे साल 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाता है। इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न केवल इस साल रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि इसने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (420 करोड़) के ऑल टाइम इंडिया कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
फिल्म ने रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक रोशन की ‘वार 2’ और प्रभास की ‘सालार पार्ट 1’ (406 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कलेक्शन रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ दिया है। यह साबित करता है कि दर्शक ऋषभ शेट्टी की दमदार कहानी, निर्देशन और अभिनय से कितने प्रभावित हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1′ के कलेक्शन की रफ़्तार अविश्वसनीय रही है। फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ से शुरुआत की। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 337.4 करोड़ के आसपास रहा। दूसरे सप्ताह के अंत तक फिल्म ने एक और बड़ा उछाल लिया। नौवें दिन 22 करोड़, दसवें दिन (दूसरे शनिवार) 39 करोड़ और ग्यारहवें दिन करीब 40 करोड़ का कारोबार किया। इस बंपर कमाई के साथ फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 438 करोड़ के पार हो चुका है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी यह फिल्म जल्द ही 600 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रही है।
ये भी पढ़ें- ड्रीम गर्ल से नुसरत भरूचा तक, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी, फैंस बोले- सितारे जमीन पर
हालांकि ‘कांतारा चैप्टर 1‘ ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए उसका सीधा मुकाबला विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ से है। ‘छावा’ इस साल 800 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन और 600 करोड़ से अधिक के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ को अब ‘छावा’ के इस विशाल रिकॉर्ड को पार करने के लिए अपनी रफ़्तार बरकरार रखनी होगी।
दूसरे वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में आया ज़बरदस्त उछाल (दसवें और ग्यारहवें दिन 79 करोड़) यह दर्शाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर दीवानगी बरकरार है। यह बम्पर कमाई की रफ़्तार बताती है कि यह फिल्म अभी भी लंबी रेस का घोड़ा है और आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।