
जॉनी लीवर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Johnny lever Drinking: जॉनी लीवर बॉलीवुड के आइकॉनिक कॉमेडियन माने जाते हैं और अबतक कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को दिल चुके हैं। इसी बीच हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले, जिन्होंने उनके फैंस को चौंका दिया। चार दशक से ज्यादा समय तक दर्शकों को हंसाने वाले इस कलाकार ने स्वीकार किया कि एक समय वह शराब की लत के शिकार थे और उस दौर ने उनकी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया था।
दरअसल, कॉमेडियन सपन वर्मा, आकाश गुप्ता और बेटी जेमी लीवर के साथ हुई बातचीत में जॉनी लीवर ने बताया कि कैसे वह शराब में डूबे रहते थे और अक्सर मुंबई के चौपाटी पर सुबह 4 बजे ही शराब पीते हुए मिल जाते थे।
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि “मैं लोगों से हाथ जोड़कर कहता हूं कि लिमिट में पिएं। मैंने सारी हदें पार कर दी थीं। मैं शराबी बन चुका था। कई बार मैं सुबह ही उठकर पीने चला था और चौपाटी पर बैठकर पूरे दिन पीता रहता था। सिर्फ इतना ही नहीं, कई बार पुलिस आती, लेकिन मुझे पहचान लेती और कहती कि ‘अरे जॉनी भाई,’ और मुझे गाड़ी में बैठा देती ताकि मैं सेफ रह सकूं।”
‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले जॉनी ने आगे कहा कि सफलता भी कभी-कभी इंसान को भटका सकती है। उन्होंने बताया, “एक वक्त ऐसा था जब बिना मेरे कोई फिल्म नहीं बनती थी। मैं लगातार इंटरनेशनल ट्रिप करता था, शोज करता था और इसी में पूरे टाइम बिजी रहता था। सक्सेस मेरे दिमाग पर हावी हो गई थी।”
ये भी पढ़ें- सैयारा ने तोड़ा ‘कल्कि’ का रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
लेकिन उन्होंने वक्त रहते खुद को संभालने का फैसला लिया और शराब को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पिछले 24 सालों से जॉनी लीवर ने शराब को छुआ तक नहीं है। उन्होंने इस बदलाव को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जीत माना।
आपको बता दें, 90 के दशक से लेकर 2000 के शुरुआती वर्षों तक जॉनी लीवर बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा नजर आने वाले कॉमेडियन में से एक थे। एक साल में उनकी 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज होना आम बात थी। उनकी संवाद अदायगी और अनोखी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें हर वर्ग के दर्शकों का पसंदीदा बना दिया। हालांकि बीते कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों की संख्या कम कर दी है और अब वह केवल चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में ही नजर आते हैं।






