
जॉनी लीवर की स्ट्रगल लाइफ से जुड़ी पूरी कहानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपना नाम कामने के लिए काफी मेहनत की हैं। इनमें से एक मशहूर एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन जॉनी लीवर भी हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक शोज में स्टैंडअप कॉमेडी करने से की थी। फिर धीरे-धीरे उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
दरअसल, साल 1981 में उन्होंने फिल्म ‘ये रिश्ता ना टूटे’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद अगले ही साल उन्हें सुनील दत्त की फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में जोसेफ का किरदार मिला। हालांकि, जॉनी लीवर पिछले 44 साल से सिनेमा जगत में काफी एक्टिव हैं। लेकिन उनका बचपन काफी मुश्किलों में रहा। एक्टर ने अपना घर चलाने के लिए काफी छोटे-मोटे काम किए।
वहीं जॉनी लीवर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ”उनके घर का हाल काफी खराब था। जिसकी वजह वह फीस नहीं भर पाए थे और फिर उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। एक्टर ने आगे बताया कि जब मैं डांस करता था, तो मेरे पास एक ही यूनिफॉर्म होता था, जो रोज धोकर उसी को पहनकर जाते थे।”
उन्होंने आगे कहा कि ”एक बार ऐसा हुआ कि जब रिकॉर्ड डांस होना था उस दिन मैं शर्ट पहनकर आ गया था। हमारी जो वाइस प्रिंसिपल थीं उन्होंने देखा तो आकर मुझसे पूछा कि यूनिफॉर्म कहां है? तो जैसे अमीर बच्चे बोलते हैं वैसे ही मेरे मुंह से भी निकल गया कि लॉन्ड्री में है।” फिर उनकी प्रिंसिपल ने उनके कान मरोड़ा और कहा कि लॉन्ड्री में है? तूने 6 महीने से फीस नहीं भरा है और यूनिफॉर्म तेरी लॉन्ड्री में है। इसके बाद उन्होंने मुझे मारा। हालांकि, इसके बाद मैंने फुल टाइम काम करना शुरू कर दिया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्टर ने आगे बताया कि जब मैं काफी फेमस हो गया, तो उन्होंने कहा कि कौन जॉनी लीवर है, कौन जॉनी लीवर। तो किसी ने वहां जाकर उन्हें बोल दिया कि अरे वह अपने ही स्कूल का लड़का है। एक्टर ने बताया कि मैं वहां गया तो बड़ा सम्मान किया उन्होंने और जिन्होंने मुझे मारा वो प्रिंसिपल हो चुकी थीं। उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे शोज से जो पैसा आया है उससे वो बिल्डिंग बनी है, एक और बन रही है। तुमने इतना किया अब हम क्या करें तुम्हारे लिए? तब जॉनी लीवर ने जवाब दिया कि एक काम करिए, इस स्कूल में कुछ गरीब बच्चे हैं। उनके पास फीस नहीं है भरने को। उनकी लिस्ट मुझे दीजिए। मैं जब तक जिंदा हूं, उनकी फीस मैं भरूंगा। उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।






