वरुण धवन–जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में ‘बिजुरिया’ की वापसी
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से बिजुरिया सॉन्ग रिलीज हुआ है। यह गाना पहले ही 2025 का डांस एंथम बनने की ओर बढ़ रहा है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जबरदस्त जोड़ी से सजे इस हाई-ऑक्टेन म्यूज़िक वीडियो में जुनून, रिदम और मॉडर्न टच का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है, साथ ही 90 के दशक के इस क्लासिक को खूबसूरत ट्रिब्यूट भी दिया गया है।
यह गाना सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हिस्सा है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। फिल्म में वरुण और जाह्नवी के साथ रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होगी।
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Disha Patani की हॉलीवुड फिल्म ‘हॉलीगार्ड्स’ का टीजर लॉन्च
इस नए वर्जन को तनिष्क बागची ने रीइमैजिन और कंपोज़ किया है, साथ ही अतिरिक्त बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं। मूल गाने को रवि पवार ने कंपोज़ किया था और इसके बोल सोनू निगम और अजय झिंगरन ने लिखे थे। नए ट्रैक में सोनू निगम की दमदार आवाज़ के साथ असीस कौर ने भी अपनी ताज़गी और ग्लैमर जोड़ा है, जिससे गाने में नया ग्रूव और स्टाइल आया है।
म्यूज़िक वीडियो में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की सिज़लिंग केमिस्ट्री और एनर्जी देखने लायक है। स्टाइलिश सेट, ग्लैमरस विज़ुअल्स और कैची हुकस्टेप ने हर फ्रेम को त्योहारों जैसी रौनक दी है।
सोनू निगम ने कहा, “‘बिजुरिया’ मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहा है। इसे फिर से गाना और नई पीढ़ी तक पहुँचाना बेहद खास अनुभव है। तनिष्क ने इसमें नया जोश भर दिया और असीस ने इसे और रंगीन बना दिया। वरुण और जाह्नवी की परफॉर्मेंस ने गाने को और भी खास बना दिया है।”
वरुण धवन ने कहा, “जब मैंने यह नया वर्ज़न सुना, तो पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। यह गाना ऐसा है कि सुनते ही डांस करने का मन होता है। सोनू निगम सर की आवाज़ और हमारी टीम का जोश इसे आने वाले त्योहारों का परफेक्ट पार्टी एंथम बना देगा।”
जाह्नवी कपूर ने जोड़ा, “बिजुरिया हमेशा से मेरे फेवरेट ट्रैक्स में से एक रहा है। इसे फिर से शूट करना बेहद मजेदार रहा। इसमें पुराना चार्म और नई फ्रेशनेस दोनों हैं, जिससे यह और भी स्पेशल बन गया है।”
कंपोज़र तनिष्क बागची ने कहा, “ऐसे गानों को रीइमैजिन करना आसान नहीं होता। चुनौती थी कि मूल गाने का जादू बरकरार रहे और नया फ्लेवर भी मिले। सोनू जी की आवाज और असीस की एनर्जी ने इसे एक नया जीवन दिया है।”
असीस कौर ने कहा, “सोनू निगम सर के साथ ‘बिजुरिया’ गाना मेरे लिए सपने जैसा है। इसमें मैंने अपनी तरफ से बोल्ड और प्लेफुल एनर्जी जोड़ी है ताकि यह आज के दर्शकों से भी जुड़ सके।”
बिजुरिया का यह नया वर्ज़न इस साल के फेस्टिव सीज़न में हर पार्टी, शादी और संगीतमय जश्न की शान बनने के लिए तैयार है।