
Jamie Lever Reaction On Tanya Mittal Mimicry (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jamie Lever Reaction On Tanya Mittal Mimicry: कॉमेडियन जेमी लीवर अक्सर अपने बेहतरीन मिमिक्री टैलेंट से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल की मिमिक्री करने के बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद जेमी लीवर ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की, जिससे यह कयास लगाया जाने लगा कि उन्होंने यह कदम ट्रोलिंग के कारण उठाया है। अब, जेमी लीवर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया ब्रेक लेने की असली वजह बताई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए जेमी लीवर ने साफ किया कि उनके ब्रेक का तान्या मित्तल की मिमिक्री से कोई लेना-देना नहीं है।
जेमी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कैसे लोग 2 चीजों को कनेक्ट कर सकते हैं। मेरे पोस्ट में मैंने लिखा, ‘मैंने अपना एक हिस्सा खोया है’, क्योंकि 2025 मेरे लिए काफी बिजी था। मैं यूएस टूर से लौटी हूं, मैंने फिल्में कीं और कई प्रोजेक्ट्स भी। मैंने एहसास किया कि मैंने परिवार के संग टाइम स्पेंड करने का मौका गंवा दिया।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें सिर्फ ‘सोशल मीडिया डिटॉक्स’ की जरूरत थी और वह खुद के लिए समय बिताना चाहती थीं।
ये भी पढ़ें- तलाक के बावजूद आमिर खान का नाम लगाती हैं किरण राव! फैंस हैरान, नाम बदलने की कर चुकी हैं खिलाफत
जब जेमी से मिमिक्री पर हुई ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तान्या मित्तल ने उनके वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और उनका तान्या से जीरो कम्युनिकेशन है।
ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए जेमी ने कहा, “वैसे मुझे ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। मैं पिछले 12 साल से मिमिक्री कर रही हूं। ये एक आर्ट है। हमें इसे लोगों को समझाने की जरूरत नहीं है बार बार।”
उन्होंने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया जो उन पर बॉडीशेमिंग का आरोप लगा रहे थे। जेमी ने कहा कि मिमिक्री में किसी का मजाक नहीं बनाया जाता, बल्कि मिमिक्री करते समय फेशियल एक्सप्रेशन, वॉइस की टोन और लैंग्वेज का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा, “मेरा पॉइंट सिंपल है- अगर आप मिमिक्री को नहीं समझ पा रहे हो या वीडियो पसंद नहीं आ रही तो फिर मत देखो।”
फिलहाल जेमी अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और अगले साल वापसी करने की उम्मीद है।






