
Kiran Rao Aamir Khan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kiran Rao: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव हाल ही में एक सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
इस तस्वीर से यह खुलासा हुआ है कि आमिर खान से तलाक लेने के लगभग तीन साल बाद भी किरण राव अपने नाम के आगे उनका नाम लगाती हैं।
किरण राव ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके हाथ पर बंधा एक मेडिकल बैंड दिखाई दे रहा है। इस बैंड पर उनका नाम ‘किरण आमिर राव खान’ लिखा है, जिससे यह साफ होता है कि अलग होने के बाद भी उन्होंने आधिकारिक तौर पर आमिर खान का नाम नहीं हटाया है।
किरण राव ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, “मैं यहां 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ी धीमा हो जाओ… खैर, मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं।”
ये भी पढ़ें- अयोध्या महोत्सव में शामिल होंगी रानी चटर्जी, 2026 के लिए बताया अपना अनोखा रेजोल्यूशन
किरण राव ने जुलाई 2021 में आमिर खान से तलाक लिया था, लेकिन अब तक उनका नाम हटाना फैंस के लिए हैरानी की वजह बन गया है।
दिलचस्प बात यह है कि 2011 में किरण राव ने TOI से बात करते हुए नाम बदलने के विचार पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था, “किरण राव खान बहुत स्टाइलिश नाम लगेगा… मैं कभी समझ नहीं पाई कि लोग अपना नाम कैसे बदल सकते हैं। मैं जैसी हूं वैसी ही रहने में अच्छा महसूस करती हूं और आमिर भी। वो मुझे समझते हैं।” उनके पुराने बयान को देखते हुए, फैंस मान रहे हैं कि शायद इसी विचार के कारण उन्होंने नाम बरकरार रखा है।
किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी और 15 साल के वैवाहिक जीवन के बाद जुलाई 2021 में तलाक ले लिया था। दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ मिलकर करते हैं।
किरण राव से अलग होने के बाद, आमिर खान भी अपनी लव लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में, एक्टर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।






