
हनी सिंह के कंसर्ट की टिकटों की बुकिंग शुरू (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने कंसर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में होने जा रहे रैपर के अवेटेड कंसर्ट की लिस्ट सामने आई है। लेकिन अभी वेन्यू की कोई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, अगले महीने से शुरू होने जा रहे इस टूर की टिकटों की बुकिंग भी आज यानी 11 जनवरी से शुरू हो गई है।
दरअसल, हाल ही में रैपर हनी सिंह के मिलेनियर इंडिया टूर के टिकटों की बुकिंग की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके दी है। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में बताया था कि मिलेनियर इंडिया टूर के टिकटों की बुकिंग 11 जनवरी यानी आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है और अब फैंस कंसर्ट के टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बता दें, हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर के जरिए हनी सिंह भारत के 10 शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं।
इसके अलावा हनी सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा कि ”मौन आवाज का अंत नहीं है, ये इसकी शुरुआत है, ये वो जगह है जहां जिंदगी खुद को सुनने के लिए रुकती है। यही वजह है कि मैं इतने सालों तक चुप था और अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे…हर हर महादेव।”
इन शहरों में रैपर करेंगे परफॉर्म
अगर उनके टूर की बात करें, तो सबसे पहले इसकी शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से होगी। इसके बाद रैपर 28 फरवरी को लखनऊ में परफॉर्म करेंगे। फिर सिंगर का शो 1 मार्च को दिल्ली में होगा और 8 मार्च को इंदौर, 4 मार्च को पुणे में होंगे। इन सबके बाद 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़ और 29 मार्च को जयपुर में उनकी लाइव परफॉर्मेंस होगी। इसके अलावा आखिरी शो 5 अप्रैल को कोलकाता में होगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दर्शकों के लिए रखी गई एज लिमिट
एक खास बात ये भी है कि हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर की एज लिमिट 16 साल से ज्यादा उम्र के लोग के लिए ही रखी गई है और यह शो चार घंटे तक चलेगा। Insider.in के मुताबिक, रैपर इस कंर्सट में ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे अपने हिट गानों पर परफॉर्म देंगे।






