
विशाल जेठवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vishal Jethwa Reaction On His Movie Homebound: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर निराशाजनक खबर सामने आई है। जिससे फैंस भी हैरान रह गए हैं। दरअसल, 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री बनी यह फिल्म अब बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन की रेस से बाहर हो गई है। इस खबर के साथ ही एक बार फिर हिंदी सिनेमा का ऑस्कर जीतने का सपना अधूरा रह गया।
‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 की टॉप-15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह बनाने में जरूर कामयाब रही है, लेकिन फाइनल नॉमिनेशन तक नहीं पहुंच सकी। फिल्म के बाहर होने के बाद अब अभिनेता विशाल जेठवा का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने ईमानदारी से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
विशाल जेठवा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि “कहा जाता है कि हमें उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए, लेकिन जब आप इतनी दूर तक पहुंच जाते हैं तो थोड़ी उम्मीदें अपने आप जाग ही जाती हैं। हमारे साथ भी यही हुआ। अफसोस है कि हम फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं बना पाए, लेकिन आखिरी 15 फिल्मों में शॉर्टलिस्ट होना भी अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘होमबाउंड’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते देखना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। विशाल ने यह भी कहा कि वह हमेशा इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानेंगे।
आपको बता दें, भले ही ‘होमबाउंड’ ऑस्कर नॉमिनेशन से चूक गई हो, लेकिन टॉप-15 तक पहुंचना भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भी सराहना मिली है।
ये भी पढ़ें- Oscar 2026 में भारत को लगा झटका, ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म से बाहर, फैंस के टूटे सपने
जो दर्शक अब तक ‘होमबाउंड’ नहीं देख पाए हैं, वे इसे नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। फिल्म एक संवेदनशील और भावनात्मक कहानी पेश करती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। फिलहाल, ‘होमबाउंड’ का ऑस्कर सफर भले ही यहीं खत्म हो गया हो, लेकिन इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत पहचान जरूर दिलाई है।






