
होमबाउंड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Homebound International Feature Film Out Oscar 2026: ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी की शाम 7 बजे हुई और भारत को इस बार बड़ा झटका लगा। हर भारतीय की निगाहें नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ पर थीं, लेकिन यह फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई। ‘होमबाउंड’ को भारत की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में ऑफिशियल एंट्री मिली थी और यह टॉप-15 में जगह बनाने में सफल रही थी। इस कैटिगरी में दुनियाभर की 86 फिल्मों में से केवल 15 फिल्मों को चुना गया था।
साल 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता था, और तब से इस कैटिगरी में भारत के लिए कोई बड़ी सफलता नहीं आई। ‘होमबाउंड’ से उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन फिल्म नॉमिनेशन पाने में असफल रही। फिल्म में शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं, और इसे नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से खूब सराहना मिली, और यह दुनियाभर में काफी पसंद की गई।
हालांकि ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिल सका, ‘होमबाउंड’ ने अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। साल 2025 में यह पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स में सेकंड रनर-अप रही, और कान फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी इसकी खूब तारीफ हुई।
ऑस्कर के इतिहास पर नजर डालें तो भारत के लिए यह सफर चुनौतीपूर्ण रहा है। साल 1957 में ‘मदर इंडिया’, 1988 में ‘सलाम बॉम्बे’, और 2001 में ‘लगान’ ही बेस्ट फीचर फिल्म कैटिगरी में सफलता पाई हैं। डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक के मामले में भारत ने कुछ उपलब्धियां हासिल की हैं, जैसे The Elephant Whisperers का बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर और RRR का गाना ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटिगरी में ऑस्कर जीतना।
Going global with this year’s nominees for International Feature Film. #Oscars pic.twitter.com/NaKlw64YgR — The Academy (@TheAcademy) January 22, 2026
ये भी पढ़ें- सीता वनवास में भी…पवन सिंह की पत्नी ज्योति का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, महिमा संग पति की नजदीकियों पर टूटा दिल
इस बार नॉमिनेशन पाने वाली फिल्में इस कैटिगरी में हैं…
फिलहाल ‘होमबाउंड’ भले ही ऑस्कर नॉमिनेशन से चूक गई हो, लेकिन इसे वैश्विक फिल्म फेस्टिवल्स में मिली प्रशंसा ने भारत के लिए एक गौरवपूर्ण मोड़ बनाया है।






