करवा चौथ मनाने पर भड़के ट्रोल्स, हिना खान ने रॉकी जायसवाल के लिए रखा व्रत
Hina Khan Karwa Chauth Controversy: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बार वजह उनका करवा चौथ का व्रत रखना रहा। मुस्लिम समुदाय से आने वाली हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के लिए यह व्रत रखा और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उनकी इन पोस्ट को लेकर ट्रोल्स ने उन्हें धर्म के नाम पर भला-बुरा कहना शुरू कर दिया, जिस पर एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें जोरदार समर्थन दिया है।
हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और हिना अक्सर हिंदू त्योहारों में हिस्सा लेती नजर आती हैं। करवा चौथ के मौके पर हिना खान ने अपनी व्रत की तैयारियों और पूजा की कुछ झलकियां साझा कीं। हालांकि, कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने हिना खान को ‘ढोंग करने’ और ‘धर्म के खिलाफ जाने’ जैसे ताने दिए। यह मामला अब ट्रोल्स और फैंस के बीच की बहस बन गया है।
हिना खान ने करवा चौथ के दिन अपनी तैयारियों से लेकर रात में चांद देखने तक की कई तस्वीरें और स्टोरीज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पूजा की थाली और छन्नी लिए नजर आ रही थीं। रॉकी जायसवाल के साथ उनकी प्यारी तस्वीरें भी सामने आईं, जो उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाती हैं। इन पोस्ट के जरिए हिना खान ने प्यार और विश्वास के इस त्योहार को खुले दिल से मनाया।
ये भी पढ़ें- ‘उसके सूट में हाथ डालकर पैसे देते थे लोग’, सपना चौधरी पर अंजली राघव का पलटवार
हिना खान की ये तस्वीरें सामने आते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी धार्मिक पहचान पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। ट्रोल्स ने उन्हें कमेंट सेक्शन में लिखा कि मुस्लिम होने के नाते उन्हें यह त्योहार नहीं मनाना चाहिए। कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ‘फेक’ बताया, तो कुछ ने उन्हें इस्लाम के नियमों का पालन करने की नसीहत दी। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें ‘अपने धर्म की इज्जत करनी चाहिए’ और ‘ऐसे ढोंग बंद कर देने चाहिए’।
जहां ट्रोल्स हिना खान को बुरा-भला कह रहे थे, वहीं उनके फैंस और सपोर्टर्स ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। हिना के फैंस ने लिखा कि प्यार का कोई धर्म नहीं होता और किसी को भी यह तय करने का हक नहीं है कि हिना कौन सा त्योहार मना सकती हैं। कई यूजर्स ने हिना और रॉकी को ‘पावर कपल’ बताते हुए उनके रिश्ते की तारीफ की। फैंस ने कहा कि हिना खान ने अपनी पोस्ट से यह साबित किया है कि धर्म से ऊपर इंसानियत और प्यार होता है।