अंजलि राघव का सपना चौधरी को करारा जवाब: 'हरियाणवी कलाकार होकर भी सपोर्ट नहीं'
Anjali Raghav Sapna Choudhary Fight: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच स्टेज पर अनुचित व्यवहार को लेकर चल रहा विवाद अब निजी जुबानी जंग में बदल गया है, जिसमें मशहूर डांसर सपना चौधरी की एंट्री हो गई है। हाल ही में, सपना चौधरी ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि अंजलि को मंच पर ही विरोध करना चाहिए था, न कि बाद में। सपना के इस बयान से आहत होकर अंजलि राघव ने उन पर करारा पलटवार किया है और उन्हें सपोर्ट न करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
अंजलि राघव ने सिर्फ सपना चौधरी के बयान को खारिज नहीं किया, बल्कि उनके अतीत को भी कुरेदा है। अंजलि ने स्पष्ट रूप से कहा कि सपना चौधरी को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने वाली हर उस लड़की से एलर्जी है, जो अच्छा काम करके आगे आती है। अंजलि का यह बयान इस विवाद को कानूनी लड़ाई के साथ-साथ दो हरियाणवी कलाकारों की व्यक्तिगत तकरार की ओर ले जाता दिख रहा है, जिसने भोजपुरी और हरियाणवी दोनों इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि राघव ने सपना चौधरी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने अंजलि के विरोध करने के समय पर सवाल उठाया था। अंजलि ने सपना को उनके पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा, “लोग उसके सूट में हाथ डालकर पैसे डालते थे।” यह बयान सपना के करियर के शुरुआती दौर की स्टेज परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है, जो अंजलि के गुस्से और हताशा को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- इन पांच गानों के बिना अधूरा है करवा चौथ का त्यौहार, प्ले लिस्ट में जोड़ें ये सॉन्ग
अंजलि ने इस बात पर जोर दिया कि एक हरियाणवी कलाकार होकर भी सपना चौधरी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही हैं, जबकि वह खुद भोजपुरी इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस करने की बात कह चुकी हैं। अंजलि ने कहा कि सपना को पवन सिंह के व्यवहार को गलत ठहराना चाहिए था, न कि उन्हें ही गलत साबित करना चाहिए।
सपना चौधरी ने अंजलि को नसीहत देते हुए कहा था कि वह यह कहकर नहीं बच सकतीं कि मंच पर पवन सिंह के फैंस थे और उन्हें उसी वक्त विरोध करना चाहिए था। इस पर अंजलि ने सपना के निजी विवादों को याद दिलाते हुए उन पर पलटवार किया।
अंजलि ने कहा, “सपना चौधरी पर तो गोलियां तक चली हैं, असंख्य बार सपना के साथ छेड़खानी हुई है लेकिन उन्होंने कभी विरोध क्यों नहीं किया, आज सपना चौधरी मुझे नसीहत दे रही हैं।” उन्होंने सवाल किया कि जब सपना खुद ऐसे हालात में चुप रहीं, तो उन्हें दूसरों को नसीहत देने का क्या हक है।
अंजलि राघव ने सपना चौधरी को ‘जिनके घर शीशे के होते हैं’ वाला मुहावरा याद दिलाया और कहा कि उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। अंजलि ने कहा कि सपना को कम से कम एक बार यह ज़रूर कहना चाहिए था कि पवन सिंह ने गलत किया है। उन्होंने यह भी बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार जैसे आम्रपाली दुबे और निरहुआ भी, जो पवन सिंह के अच्छे दोस्त हैं, उनके व्यवहार को गलत बता रहे हैं। अंजलि के इस बयान ने साफ कर दिया कि वह इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं।