गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा को 'माफ' किया, बोले- 'वह बच्ची है, बस ऐसी बातें कह देती है जो उसे नहीं कहनी चाहिए'
Govinda On Sunita Ahuja: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब सुनीता के एक बयान के बाद उनके तलाक की खबरें उड़ने लगी थीं। लगभग 40 साल से शादीशुदा इस कपल के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को लेकर मीडिया में लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए गोविंदा ने प्राइम वीडियो के ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो पर अपनी पत्नी के बयानों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और उन्हें ‘माफ’ करने की बात कही।
चंकी पांडे के साथ शो के हालिया एपिसोड में गोविंदा ने होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए अपनी पत्नी सुनीता का बचाव किया। उन्होंने कहा, “वह खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वह एक बच्ची हो। सुनीता एक बच्ची जैसी है, लेकिन उसे जो जिम्मेदारियां दी गईं, वह हमारे घर को संभाल पाई क्योंकि वह एक ईमानदार बच्ची है।” गोविंदा ने आगे कहा कि सुनीता की बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वह ऐसी बातें कह देती हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए।
गोविंदा ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने सुनीता को इंटरव्यू में किए गए कमेंट के लिए ‘माफ’ कर दिया है। उन्होंने अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने सुनीता और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है। गोविंदा ने कहा, “मेरे हिसाब से कभी-कभी हम उन पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाते हैं। खासकर अगर आपकी मां आपके साथ नहीं होती, तो आप अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाते हैं।” उनका मानना है कि समय के साथ पत्नियाँ एक माँ की तरह डांटने और समझाने लगती हैं, जिसका उन्हें खुद भी एहसास नहीं होता।
ये भी पढ़ें- Rise And Fall Finale: पवन सिंह की धमाकेदार वापसी, धनश्री और आकृति संग लगाया ठुमका
अपने रिश्ते की मजबूती को दर्शाते हुए गोविंदा ने उन सभी तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। अभिनेता ने 1987 में सुनीता से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं: बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। उन्होंने मजबूती से कहा, “आज इतना करीब… अगर कुछ होता तो हम इतने सख्त होते? हमारी दूरियां होती! कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान आ जाए, कोई शैतान आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है।” गोविंदा ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि पुरुष घर चलाता है, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।