गोविंदा ने शेयर किया सामंथा फॉक्स के साथ काम करने का मजेदार किस्सा
Too Much with Kajol and Twinkle Latest Episode: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे ने हाल ही में एक चैट शो में शाहरुख खान के डेब्यू से जुड़ा अपने परिवार का अनोखा कनेक्शन साझा किया। चंकी और गोविंदा ने ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए। यह शो काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती हैं और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।
चंकी पांडे ने शो में बताया कि उनके परिवार में पहले कोई एक्टिंग की दुनिया में नहीं आया। उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार में कोई एक्टर नहीं बना कभी। हां, मेरे अंकल और मामाजी कैरेक्टर रोल करते थे। उनका नाम था कर्नल राज कपूर। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फौजी सीरियल बनाया था। इस खुलासे से पता चलता है कि शाहरुख खान के करियर की शुरुआत में चंकी पांडे के परिवार का भी एक खास योगदान था।
चंकी ने आगे बताया कि उनका परिवार डॉक्टरों का था। उनके पिता हार्ट सर्जन थे और मां भी डॉक्टर थीं। खास बात यह है कि उनकी मां उस समय बॉलीवुड स्टार्स के लिए जानी-मानी मेडिकल एक्सपर्ट थीं। चंकी पांडे ने कहा कि मेरी मम्मी पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जानती थीं। शो में अभिनेता गोविंदा ने भी अपने करियर के मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने ब्रिटिश पॉप सिंगर सामंथा फॉक्स के साथ काम करने की यादें ताजा की। गोविंदा ने बताया कि यह शूटिंग एक दर्जन केले और एक नारियल की फीस पर हुई थी, और यह उनका सबसे यादगार अनुभव रहा।
गोविंदा ने कहा कि तो वो पिक्चर का गाना आया और सामने देखा, हे भगवान, सामंथा फॉक्स। उनके साथ डांस करना मेरे लिए बेहद खास था। इस एपिसोड में दोनों ही कलाकारों ने बॉलीवुड से जुड़े कई रोचक किस्से शेयर किए, जिसमें दोस्ती, पारिवारिक कनेक्शन और फिल्मी जीवन के अनुभव शामिल थे। चंकी और गोविंदा की मस्ती और खुलासे दर्शकों को काफी पसंद आए। यह एपिसोड शाहरुख खान के शुरुआती करियर, बॉलीवुड के पीछे की कहानियों और फिल्मों के मजेदार अनुभवों से भरपूर है। फैंस इस शो में उनके साथ कई अनसुने किस्से और मनोरंजक पल देख सकते हैं।