
गोविंदा वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिाय)
Govinda Spotted In Simple Taxi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से पहचाने जाने वाले गोविंदा इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। निजी जिंदगी में पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अनबन की खबरों के बीच अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर अलग ही बहस छेड़ दी है। वायरल क्लिप में गोविंदा को आगरा एयरपोर्ट से बाहर निकलकर एक साधारण टैक्सी में बैठते देखा जा सकता है।
वीडियो में दिखता है कि एयरपोर्ट पर गोविंदा का गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। कुछ ही पलों बाद वे बाहर खड़ी एक Hyundai Aura टैक्सी में बैठते नजर आते हैं। गाड़ी पर ‘भारत सरकार’ लिखा दिखाई देता है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। बस फिर क्या था वीडियो इंटरनेट पर फैलते ही यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई कि जो स्टार कभी महंगी मर्सिडीज और BMW जैसी लग्जरी कारों में नजर आता था, वह अब टैक्सी में सफर कर रहा है। कुछ लोगों ने इसे उनका “डाउनफॉल” कह दिया। वहीं दूसरी तरफ कई फैंस ने उनका समर्थन भी किया। उनका कहना है कि एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों की वजह से निजी वाहनों की एंट्री सीमित होती है, ऐसे में टैक्सी या अधिकृत गाड़ी का इस्तेमाल करना सामान्य प्रक्रिया हो सकती है।
इतने बड़े Star का इतना तगड़ा Downfall कैसे आ सकता है? गोविंदा कहीं जा रहे हैं और उन्हें Aura गाड़ी लेने आई है। ये बंदा कभी Mercedes, Audi और BMW से उतरता नहीं था और आज एक साधारण Aura टैक्सी में। गांवों और गलियों में परफॉर्मेंस से लेकर Aura तक 💔 pic.twitter.com/T4CU1eG9x9 — Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 29, 2026
अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गोविंदा आगरा किस वजह से पहुंचे थे यह कोई निजी यात्रा थी या किसी इवेंट अथवा शूट से जुड़ा कार्यक्रम। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि एक साधारण यात्रा को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वह आज के डिजिटल दौर में सेलिब्रिटी लाइफ की बारीक निगरानी को भी दिखाता है।
ये भी पढ़ें- Vadh-2 Special: ‘चुपचाप कमरे में जाओ’, जब फिल्म के सेट पर नीना गुप्ता को मिली थी डांट
हालांकि गोविंदा पिछले कुछ वर्षों में फिल्मों में कम सक्रिय रहे हैं, लेकिन स्टेज शो और इवेंट्स के जरिए वे लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। उनके चाहने वालों के लिए वे आज भी वही एनर्जी और करिश्मा रखते हैं। ऐसे में एक वायरल वीडियो से उनके करियर या स्टेटस का आकलन करना शायद जल्दबाजी ही होगा।






