
गोविंदा और सुनीता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vinay Anand Reaction On Govinda And Sunita: बॉलीवुड स्टार गोविंदा के भतीजे और कृष्णा अभिषेक के चचेरे भाई विनय आनंद इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. भोजपुरी सिनेमा में लंबे समय से सक्रिय विनय ने हाल ही में एक वेब सीरीज से हिंदी इंडस्ट्री में वापसी की है. इसी दौरान उन्होंने अपने मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की।
विनय आनंद ने बताया कि उनका गोविंदा से संपर्क बना हुआ है और हाल ही में मुलाकात भी हुई। वह सुनीता आहूजा से भी कभी-कभी फोन पर बात करते हैं, लेकिन मजाकिया अंदाज में बोले कि अब थोड़ा डर लगता है. उन्होंने कहा कि जब मामा ही मुश्किल में हैं तो वह खुद बीच में पड़कर रिस्क नहीं लेना चाहते।
रिश्ते में दरार की खबरों पर विनय ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी रिश्ते का टूटना लिखा हो तो कोई उसे रोक नहीं सकता, लेकिन जब तक रिश्ता चल रहा है, उम्मीद जिंदा रहती है। उनके मुताबिक उन्होंने इस विषय पर गोविंदा से बात की थी, जिस पर अभिनेता ने इसे “मुश्किल दौर” बताया। विनय ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि यह समय जल्द गुजर जाए, क्योंकि जीवनसाथी से अलग होने का दर्द बेहद गहरा होता है।
सुनीता आहूजा द्वारा लगाए गए अफेयर के संकेतों पर भी विनय ने संतुलित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि उनकी मामी गलत हैं। जरूर उन्हें कुछ महसूस हुआ होगा। हालांकि गोविंदा ने उनसे साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। विनय का मानना है कि इस गलतफहमी को सिर्फ गोविंदा ही दूर कर सकते हैं और वह चाहते हैं कि परिवार में सब ठीक हो जाए।
हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी कार की जगह टैक्सी में नजर आए। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की बातें हुईं, लेकिन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।
ये भी पढ़ें- दलदल सीरीज रिव्यू: झकझोर देने वाले मर्डर्स, भूमि पेडनेकर का बेखौफ अंदाज, लेकिन कंफ्यूज करती है कहानी
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और दोनों की शादी को लगभग चार दशक हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस दुआ कर रहे हैं कि परिवार पर आया यह कठिन दौर जल्द खत्म हो।






