
राशा थडानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rasha Thadani Telugu Debut: बॉलीवुड में शानदार शुरुआत के बाद राशा थडानी अब साउथ सिनेमा की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं। उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म श्रीनिवास मंगापुरम का ऐलान हो गया है, जिसे निर्देशक अजय भूपति बना रहे हैं। यह एक एक्शन-रोमांस फिल्म है, जिसमें राशा के साथ महेश बाबू के भतीजे जया कृष्णा घट्टामनेनी लीड रोल में नजर आएंगे। प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ ही राशा का फर्स्ट लुक भी सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
राशा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की जानकारी साझा करते हुए तेलुगु सिनेमा में एंट्री को लेकर अपनी खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि वह बेहद आभार और उम्मीद से भरे दिल के साथ एक नई दुनिया में कदम रख रही हैं, जहां जमीन से जुड़ी कहानियां कही जाती हैं। उन्होंने इस सफर को सीख से भरा बताते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया।
फिल्म से सामने आए पहले लुक में राशा थडानी बेहद सिंपल और देसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पिंक सलवार-कुर्ता, झुमके और चूड़ियां पहनी हुई हैं, जो उनके किरदार ‘मंगा’ की सादगी को दर्शाता है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए राशा ने बताया कि मंगा कहानी का भावनात्मक केंद्र है। उन्होंने कहा कि यह किरदार शांति, दर्द और सुकून तीनों का मेल है और उनके लिए यह शुरुआत हमेशा खास रहेगी।
राशा ने निर्देशक अजय भूपति का खास तौर पर आभार जताया और कहा कि उन्होंने हर कदम पर मार्गदर्शन किया। साथ ही अपने को-स्टार जया कृष्णा को सपोर्टिव पार्टनर बताते हुए उन्होंने आने वाले सफर को लेकर उत्साह जताया। फैंस भी राशा के इस नए अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- KRK Bail: केआरके को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, जानें क्या है ओशिवारा फायरिंग कांड ,
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशा जल्द ही फिल्म लाइके लाइका में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अभय वर्मा हैं। पिछले साल फिल्म आजाद के गाने उई अम्मा ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई थी। यह गाना यूट्यूब पर 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है। अब तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखकर राशा अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं, जिस पर इंडस्ट्री और फैंस दोनों की नजर टिकी है।






