
Neena Gupta Untold Story (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Neena Gupta Vadh 2 Movie: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वध-2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बदलते दौर और कलाकारों व निर्देशकों के बीच के रिश्तों पर खुलकर बात की। नीना ने अपने शुरुआती करियर का एक ऐसा किस्सा साझा किया, जो आज के समय में शायद ही मुमकिन हो।
नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर उस जादुई और डार्क सस्पेंस को वापस लाने के लिए तैयार है, जिसने इसके पहले भाग को सफल बनाया था।
नीना गुप्ता ने आईएएनएस (IANS) के साथ बातचीत में बताया कि पहले के समय में निर्देशक का फैसला अंतिम होता था। उन्होंने याद करते हुए कहा, “आजकल एक्टर्स डायरेक्टर से बहस करते हैं और उन्हें सुधारते भी हैं, लेकिन हमारे दौर में ऐसा नहीं था। एक बार मैंने हिम्मत जुटाकर डायरेक्टर से कहा कि सर, इस डायलॉग में कुछ गड़बड़ लग रही है। इस पर डायरेक्टर ने मुझे डांटते हुए कहा कि चुपचाप अपने कमरे में जाओ और सिर्फ अपने डायलॉग पर ध्यान दो।” नीना के अनुसार, तब एक सीनियर एक्टर ने उन्हें समझाया था कि कलाकार सिर्फ अपना हिस्सा देखता है, जबकि निर्देशक पूरी फिल्म को ध्यान में रखकर फैसला लेता है।
ये भी पढ़ें- KRK Bail: केआरके को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, जानें क्या है ओशिवारा फायरिंग कांड
क्राइम थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध-2’ का निर्देशन जसपाल सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी एक हाई-प्रोफाइल मिसिंग केस की गुत्थी सुलझाने के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में भारी उत्साह है। फिल्म के विजुअल्स और संजय-नीना की केमिस्ट्री यह संकेत देती है कि यह फिल्म रोमांच और भावनाओं का एक बेहतरीन मिश्रण होगी। लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में नीना और संजय के अलावा कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। गौरतलब है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ‘वध-2‘ का प्रीमियर 56वें इफ्फी (IFFI) में किया गया था, जहां फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से काफी तारीफ मिली थी। फिल्म की कहानी में सस्पेंस के साथ-साथ एक भावनात्मक मजबूती भी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेगी।






