
KRK Bail in Oshiwara Firing Case (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
KRK Bail in Oshiwara Firing Case: मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना में गिरफ्तार फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) के लिए राहत भरी खबर आई है। अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केआरके को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। करीब एक हफ्ते तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद अब केआरके जेल से बाहर आएंगे।
बता दें कि 23 जनवरी की शाम को ओशिवारा पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। इस घटना ने मुंबई की पॉश रिहायशी इमारतों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे।
मामले की शुरुआत अंधेरी के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग में हुई फायरिंग की आवाजों से हुई थी। बिल्डिंग में रहने वाले लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक वैध ने रात के समय गोलियां चलने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच और बैलिस्टिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पाया कि फायरिंग केआरके के घर की तरफ से हुई थी। पुलिस ने मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद किए और केआरके की लाइसेंसी बंदूक को जांच के लिए जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर बड़ा धमाका, दोबारा रिलीज होगी ‘ये दिल आशिकाना’, कभी OTT पर नहीं आई ये फिल्म
गिरफ्तारी के बाद केआरके ने बांद्रा और अंधेरी कोर्ट में पेशी के दौरान खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने दावा किया कि वे बॉलीवुड सितारों के खिलाफ बेबाक टिप्पणी करते हैं, इसलिए उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है। केआरके के वकील ने कोर्ट में यह दलील भी दी कि फायरिंग किसी अनजान शख्स ने की थी, जबकि पुलिस केआरके को मुख्य संदिग्ध बता रही है। केआरके ने यह भी तर्क दिया कि उनके पास सालों से लाइसेंसी हथियार है और उन्होंने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान केआरके ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वे अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे और उसी दौरान गलती से गोली चल गई। हालांकि, पुलिस ने इस थ्योरी की जांच के लिए घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट भी किया था। केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है; इससे पहले भी वे अपने विवादित ट्वीट्स और निजी टिप्पणियों के कारण जेल की हवा खा चुके हैं। फिलहाल, जमानत मिलने के बाद भी पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।






