
द राजा साब (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Raja Saab OTT Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, तब इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा था। करीब 400 से 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद थी। स्टारकास्ट भी दमदार थी प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन जैसे नाम जुड़े थे। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी।
अब थिएटर रिलीज के एक महीने के भीतर ही फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर आने जा रही है। ‘द राजा साब’ को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया था, ताकि यह पैन इंडिया दर्शकों तक पहुंच सके। सिनेमाघरों में मिली ठंडी प्रतिक्रिया के बाद अब मेकर्स को डिजिटल रिलीज से नई उम्मीदें हैं।
जियोहॉटस्टार तेलुगु ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि निर्देशक मारुति की यह फिल्म 6 फरवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा गया कि दर्शक भारत के बड़े सुपरस्टार प्रभास का जादू अब घर बैठे देख सकेंगे। जिन लोगों ने फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, उनके लिए यह बड़ा मौका माना जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में करीब 144.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। वहीं ग्रॉस कलेक्शन लगभग 172.90 करोड़ रुपये बताया गया। वर्ल्डवाइड कमाई करीब 207.15 करोड़ रुपये रही। इतने बड़े बजट के मुकाबले ये आंकड़े उम्मीद से कम माने गए।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के बाद साउथ पर कब्जा करेंगी राशा थडानी, डेब्यू फिल्म से सामने आया फर्स्ट लुक
अब सबकी नजरें OTT रिलीज पर टिकी हैं। अक्सर देखा गया है कि जो फिल्में थिएटर में खास कमाल नहीं कर पातीं, वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई ऑडियंस पाकर हिट हो जाती हैं। प्रभास की स्टार पावर और फिल्म की हॉरर-कॉमेडी थीम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ‘द राजा साब’ OTT पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। आने वाले दिनों में दर्शकों का फैसला ही तय करेगा कि फिल्म की असली जीत कहां होती है, बॉक्स ऑफिस पर या डिजिटल दुनिया में।






