गर्लफैन ने कार्तिक आर्यन को घुटने पर बैठ कर किया प्रपोज, पहना दी वेडिंग रिंग!
Girl fan Proposed Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कार्तिक आर्यन महिला प्रशंसकों से घिरे हुए हैं। उनकी एक फैन इसी बीच घुटने के बल पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं उस लड़की ने कार्तिक आर्यन के हाथ में रिंग भी पहना दी है। लड़की ने साथ में एक तख्ती ले रखी है, जिस पर लिखा है ‘मैरी मी कार्तिक’ यानी वह कार्तिक आर्यन से शादी करने की इच्छा जता रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हर लड़की की यही इच्छा है, कार्तिक आर्यन कितनों के साथ शादी करेंगे।
कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं इसी फिल्म के लिए उनके साथ साइन की गई अभिनेत्री श्री लीला के साथ उनकी डेटिंग की खबर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन इस समय अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन का सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला प्रशंसकों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं और एक गर्लफैन उनसे शादी करने की इच्छा जता रही है।
ये भी पढ़ें- Tumko Meri Kasam Review: दमदार कहानी, जबर्दस्त एक्टिंग, फिर कहां हुई चूक, यहां पढ़ें रिपोर्ट
वीडियो में आप देख सकते हैं, कार्तिक आर्यन बढ़ी हुई दाढ़ी और बढ़े हुए बाल के साथ नए लुक में नजर आ रहे हैं, कहा यह भी जा रहा है कि यह लुक उनका ‘आशिकी 3’ फिल्म का लुक है और वह इस फिल्म में इसी अवतार में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन के काम की अगर बात करें तो ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और अब यह कहा जाने लगा है कि कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल हो गए हैं जो अकेले के दम पर फिल्म हिट करने का माद्दा रखते हैं। कार्तिक आर्यन के प्रशंसकों को उनकी अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 से काफी उम्मीदें हैं, अब देखना यह होगा कि आशिकी 3 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।