
जेनेलिया डिसूजा का इमोशनल पोस्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Genelia Mother Birthday Emotional Post: बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख अपने पारिवारिक रिश्तों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। रविवार को उन्होंने अपनी मां जीनेट डिसूजा के जन्मदिन पर एक खूबसूरत और भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की और उनके प्रति अपने गहरे प्रेम और आभार को शब्दों में उतारा।
अभिनेत्री ने लिखा कि साल-दर-साल उनकी मां और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं और वह चाहती हैं कि उनके साथ भी ऐसा ही हो। उन्होंने अपनी मां को परिवार की “जान” और “पार्टी की शान” बताते हुए कहा कि अब वह अपने नाती-नातियों की भी सबसे प्यारी “पार्टी क्वीन” बन चुकी हैं। जेनेलिया ने इस प्यार और ऊर्जा के लिए अपनी मां को दिल से धन्यवाद कहा।
अपने नोट में जेनेलिया ने स्वीकार किया कि वह शायद हर दिन अपनी मां से यह नहीं कह पातीं कि वह उनसे कितना प्यार करती हैं, लेकिन उनका प्यार असीम है। उन्होंने लिखा कि वह अपनी मां के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कामना की कि आने वाला साल उनकी मां के लिए खुशी, प्रेम और हंसी से भरा रहे।
इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स दोनों ने खूब प्यार बरसाया। संजय कपूर, पुलकित सम्राट समेत कई सितारों ने हार्ट इमोजी और बधाइयों के साथ पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। कमेंट सेक्शन में जेनेलिया के इस दिल छू लेने वाले मैसेज की जमकर तारीफ हो रही है।
गौर करने वाली बात ये है कि जेनेलिया की मां जीनेट डिसूजा ने उनकी जिंदगी और करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहले वे एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर थीं, लेकिन अपनी बेटी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। उनका यह समर्थन ही जेनेलिया की सफलता की नींव बना।
ये भी पढ़ें- ‘Bigg Boss 19’ फिनाले से पहले बढ़ी हलचल, सोशल मीडिया पर लीक हुआ विनर का नाम? जानें कौन है हकदार
वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया जल्द ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म वेव एमिरेट्स मीडिया प्रोडक्शन और कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, जिसकी रिलीज 2026 में होने की उम्मीद है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






