
फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ रिलीज
Farhan Akhtar 120 Bahadur Release: फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन भी गुरुवार रात किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। मगर फरहान अख्तर के लिए सबसे बड़ी परीक्षा आज है, जब दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देखेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। फिल्म रिलीज के दिन निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेत्री काजोल ने फरहान को खास तरीके से बधाई दी।
फराह खान ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि 120 बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की सफलता की कामना करती हूं। दर्शक फिल्म देखने जरूर जाएं और फिल्म को ढेर सारा प्यार दें। फराह ने अपने पोस्ट में फिल्म के विषय और इसके संदेश को भी सराहते हुए लोगों से थिएटर तक पहुंचने की अपील की।
वहीं अभिनेत्री काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की टीम को ढेरों बधाइयाँ दीं। उन्होंने लिखा कि सही कहानी को लोगों के सामने लाना, फिल्म की पूरी टीम को फिल्म के लिए दिल से बधाई। इससे पहले गुरुवार देर रात एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि वाह, क्या कहानी है और वो भी इतनी अच्छी तरह से। बंधन, त्याग और अदम्य साहस की एक बेहद मार्मिक फिल्म। फरहान अख्तर और बाकी कलाकारों को सलाम। ‘दादा किशन की जय’ टीम को ढेरों बधाई।
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 में भारत-चीन युद्ध की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है जिसमें 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट ने रेजांग ला चौकी पर शून्य से भी नीचे तापमान में चीनी सेना के लगभग 3000 सैनिकों का सामना किया था। तापमान माइनस 24 डिग्री तक पहुंच गया था, हथियार जम गए थे, फिर भी जवानों ने आखिरी सांस तक देश की रक्षा की। बताया जाता है कि इस युद्ध में भारत के 120 जवानों में से 114 शहीद हो गए थे, लेकिन उन्होंने 1000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मारकर दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।
हालांकि फिल्म रिलीज से पहले विवादों में भी घिरी थी। अहीर समुदाय ने फिल्म का नाम बदलने और कुछ सीन्स में संशोधन की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने फिल्म में बदलाव करने से इनकार करते हुए इसके पैन इंडिया रिलीज का रास्ता साफ कर दिया। ‘120 बहादुर’ अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और देखने वाली बात होगी कि दर्शक इस देशभक्ति से भरी कहानी को कितना प्यार देते हैं।






