
स्लिक साड़ी में रेखा ने मारी बाजी, ग्रेस से भरी नजर आईं वहीदा रहमान
Rekha and Waheeda Rehman 120 Bahadur Screening: मुंबई में बीती शाम आयोजित हुई फिल्म ‘120 बहादुर’ की भव्य स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों से जगमगा उठी। जहां फिल्म की स्टार कास्ट फरहान अख्तर और राशि खन्ना ने सबका ध्यान खींचा, वहीं इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियां रेखा और वहीदा रहमान ने अपने सदाबहार अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया। इवेंट से सामने आई इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
स्क्रीनिंग में रेखा का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। एक्ट्रेस व्हाइट रंग की स्लिक साड़ी में नजर आईं, जिसकी गोल्डन बॉर्डर उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रही थी। उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पारंपरिक स्टाइल में यह साड़ी कैरी की। हाथों में गोल्ड कंगन, चूड़ियां और मैचिंग जूलरी उनके लुक को और भी निखार रही थीं। रेखा ने बालों का लो बन बनाया था जो उनके क्लासिक इंडियन अवतार के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।
सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके मांग में भरे सिंदूर ने, जिसे वह हमेशा की तरह ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं। 71 साल की उम्र में भी रेखा का चार्म, उनकी ग्लोइंग स्किन और एलिगेंट पर्सनैलिटी देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि रेखा आज भी किसी हुस्न परी से कम नहीं लगतीं।
स्क्रीनिंग में वहीदा रहमान का आगमन भी बेहद दिल छू लेने वाला रहा। सिल्क की लाइट-कलर प्रिंटेड साड़ी पहने वहीदा रहमान ने पैपराज़ी को पहले हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उनका यह विनम्र अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया। दिग्गज अभिनेत्री का सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक इस बात का सबूत है कि असली खूबसूरती सादगी में होती है। कैमरों के सामने आते ही वहीदा रहमान ने मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और पूरे इवेंट में उनकी उपस्थिति ने एक अलग ही शांति और पॉजिटिविटी का माहौल बना दिया।
ये भी पढ़ें- चांदी की बोतल देख चमकी तान्या मित्तल की आंखें, मालती चाहर हुईं इमोशनल
इवेंट की तस्वीरों से साफ था कि चाहे रेखा का रॉयल और ग्लैमरस लुक हो या वहीदा रहमान का सरल और सौम्य अंदाज दोनों ही अदाकाराओं ने अपने-अपने तरीके से इस शाम पर राज किया। सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेत्रियों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस लिख रहे हैं कि इन दिग्गजों की मौजूदगी ही किसी भी इवेंट को यादगार बना देती है।






