कार्तिक आर्यन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kartik Aaryan got Emotional: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। एक्टर आए दिन अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं। हालांकि, इस बार एक्टर के साथ कुछ अलग हुआ है। एक्टर ने इस बार अपने एक फैन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बना के शेयर किया हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उनका एक खास फैन उनसे मिलने वाराणसी से मुंबई पहुंचा।
कार्तिक के इस फैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह बोल और सुन नहीं सकता। इसके बावजूद उसका उत्साह और प्यार देख कर हर कोई भावुक हो गया। वीडियो में फैन कार्तिक के साथ फोटोज खिंचवाते और इशारों से अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहा है। वीडियो का सबसे दिल छू लेने वाला पल तब आया जब फैन ने कार्तिक की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया के गाने ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का हुक स्टेप करके अपनी दीवानगी दिखाई। कार्तिक भी फैन का ये प्यार देखकर मुस्कुराते नज़र आए। आखिर में फैन ने चश्मा पहनकर कार्तिक संग मज़ेदार पोज भी दिया।
वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा कि तुम बोल नहीं सकते थे, लेकिन तुम्हारे हाव-भाव और भावनाएं मैं समझ गया। तुम सुन नहीं सकते, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम मेरा प्यार महसूस कर पाए। ऐसा प्यार और अपनापन पाने के लिए मैंने शायद अच्छे कर्म किए होंगे। वाराणसी से सिर्फ मुझसे मिलने आए इस फैन का दिल से शुक्रिया। मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
कार्तिक के इस पोस्ट को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए और कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारा दिल सोने जैसा है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कार्तिक आर्यन रियल हीरो है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्यार जो सीधे दिल से बोलता है। वहीं, कई यूजर्स ने लिखा कि कार्तिक ने फिर से उनका दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें- जब प्यार में दूसरे देश पहुंच गई थी प्राची देसाई, मिला धोखा, तो अकेले मना ली छुट्टियां
कार्तिक आर्यन की 2025 में अब तक कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। 2024 में उनकी फिल्म भूल भुलैया-3 आई थी, जिसमें माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और विजय राज जैसे सितारे नजर आए। इस साल दिवाली पर अनुराग बासु की उनकी एक फिल्म रिलीज़ होने की चर्चा है, हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।