तृप्ति डिमरी संग पहली बार नजर आएंगे शाहिद कपूर, फिल्म की शूटिंग हुई पूरी
Triptii Dimri and Shahid Kapoor first film: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस बार एक्टर शाहिद कपूर इंडिया की क्रैश तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने हैं। दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर फैंस पहली बार देखेंगे। तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज निर्देशित कर रहे हैं।
शाहिद कपूर ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। उन्होंने सेट से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें विशाल भारद्वाज उन्हें कुछ समझाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सामने रखा कैमरा भी फिल्म के माहौल का अंदाजा देता है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही अनाउंस किया जाएगा। शाहिद ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैं बहुत ही उत्साहित हूं ये बताते हुए कि विशाल भारद्वाज के साथ मेरी चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। नाम जल्द बताया जाएगा। हमेशा की तरह यह मेरे लिए एक नई दुनिया और बेहद अलग किरदार है।
इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। शाहिद ने पोस्ट में अपने को-स्टार्स की तारीफ करते हुए लिखा कि तृप्ति डिमरी के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा और दर्शकों को उनके अभिनय पर ध्यान देना चाहिए। नाना पाटेकर के साथ शूटिंग ने उनके लिए कठिन सीन भी आसान कर दिए। उन्होंने फरीदा जलाल की शालीनता और अविनाश तिवारी की प्लेलिस्ट का भी जिक्र किया।
ये भी पढ़ें- माहिरा शर्मा संग डेटिंग की खबर पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले इतना सीरियस…
अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म में दिशा पटानी के साथ दो गाने होंगे। इसके अलावा एक और बड़े सेलिब्रिटी का नाम भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संकेत शाहिद ने अपनी पोस्ट में दिया लेकिन अभी नाम सामने नहीं आया है। यह पहली बार है जब शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी शाहिद की पोस्ट पर बधाइयां दी हैं। फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है।