एली अवराम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Elli AvrRam Grandmother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन इस वक्त एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। दरअसल, अभिनेत्री की प्यारी दादी का 31 अगस्त को निधन हो गया और ये जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। साथ ही एली ने उनके संग बिताए खूबसूरत लम्हों को भी साझा किया है। जिसके बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
हालांकि, एली अवराम ने दादी के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपने सोशल मीडिया में लिखा कि अब उनकी दादी स्वर्ग में अपने दादाजी के साथ हैं, जिससे उन्हें थोड़ी शांति मिली है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में यह भी लिखा कि दादा-दादी के साथ बड़ा होना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था।
उन्होंने आगे अपने बचपन की यादों को याद करते हुए बताया कि उनकी दादी का डार्क ह्यूमर हमेशा उन्हें हंसाता था और दोनों के बीच खाने को लेकर होने वाली बातें कभी खत्म नहीं होती थीं। एली अवराम ने यह भी जिक्र किया कि डिमेंशिया से पीड़ित होने से पहले उनकी दादी कई बार उनकी इंस्टा स्टोरीज का हिस्सा रहीं। उन्होंने अपने संदेश को “गुड बॉय, ओम शांति” कहकर खत्म किया। मालूम हो, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 35वां जन्मदिन स्वीडन में अपने परिवार के साथ मनाया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस सेलिब्रेशन की झलकियां भी शेयर की थीं।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन कीकू शारदा ने लिया ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से ब्रेक, सामने आई बड़ी वजह
आपको बता दें कि एली अवराम हाल ही में यूट्यूबर और एक्टर आशीष चंचलानी के साथ चर्चा में आई थीं। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई गईं। हालांकि बाद में साफ हुआ कि यह तस्वीर उनके आने वाले गाने ‘चांदनिया’ से थी, जो एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है। फिलहाल एली अवराम का यह इमोशनल पोस्ट फैंस को भी भावुक कर गया है। लोग उनकी दादी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और एक्ट्रेस को ढेर सारी हिम्मत भेज रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)