असित मोदी, दिलीप जोशी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन दिनों पूरे देशभर में गणेश उत्सव का त्योहार हर जगहों का धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में मुंबई में इस साल गणेशोत्सव का उत्साह कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। पहली बार बप्पा यानी ‘मुंबई चा सेठ’ एक खास खुले डबल-डेकर बस में विराजमान होकर शहर की गलियों में यात्रा कर रहे हैं। यह अद्भुत नजारा देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ रहे हैं। इस अनोखी यात्रा के दौरान ‘मुंबई चा सेठ’ टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी पहुंचे, जहां पूरे कलाकारों ने मिलकर बप्पा की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया।
दरअसल, सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि उन्होंने बप्पा से अपनी एक खास समस्या के समाधान की प्रार्थना की है। मजेदार बात यह रही कि सेट पर मौजूद सभी कलाकारों ने न सिर्फ बप्पा का स्वागत किया बल्कि अपनी-अपनी भावनाएं भी साझा कीं। इस दौरान उन्होंने बप्पा को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है।
जब कलाकार दिलीप जोशी से पूछा गया कि क्या बप्पा ने उनकी समस्याओं को हल किया है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हम अपनी निजी समस्याएं लाइव टेलीविजन पर कैसे बता सकते हैं? हमने तो अपनी सारी परेशानियां बप्पा और उनके वाहन मूषक के कान में कह दी हैं।” वहीं शो के निर्माता असित मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब दया भाभी को शो में वापस आना चाहिए, यह समस्या भी हमने बप्पा को बता दी है।”
ये भी पढ़ें- करीना कपूर बनीं बाढ़ पीड़ितों की आवाज, उत्तर भारत के लोगों के लिए की मदद की अपील
एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी इस कॉन्सेप्ट की तारीफ की और कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। गौर करने वाली बात ये है कि ‘मुंबई चा सेठ 2025’ की थीम इस बार निराली है। इस पहल को रेड चेरी एंटरटेनमेंट के केयूर सेठ ने आगे बढ़ाया है, जो हर साल गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस बार हाईजैक 2.0 नामक ओपन डबल-डेकर बस में बप्पा विराजमान होकर भक्तों तक आशीर्वाद पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें, अब तक महेश मांजरेकर, सुनील गावस्कर, गणेश आचार्य और एक्ट्रेस अंकिता दवे जैसे कई बड़े सितारे इस अनोखे ‘मुंबई चा सेठ’ के दर्शन कर चुके हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)